बिहारPosted at: जुलाई 18, 2025 देवघर से गोरखपुर जा रही कांवरियों की कार की ट्रक से टक्कर, दो घायल
पवन कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: मशरक छपरा एस एच 90 पर मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में शुक्रवार की सुबह 5 बजें के लगभग कांवरियों की कार की सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई वहीं कार में सवार दो कांवरियों को मामूली चोटे आई है. बताया गया कि कार गोरखपुर के झगहा थाना के बाबू बरही से देबघर में जलाभिषेक को गयी थी जिसमें चालक समेत 5 लोग सवार थे सभी जलाभिषेक के बाद कार में सवार होकर मशरक के रास्ते गोरखपुर वापस लौट रहे थे कि चालक को नीद की झपकी आने की वजह से सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें कार तों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई वहीं कार का एयरबैग खुलने से आगे बैठे दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए. हनुमानगंज गांव निवासी भाजपा नेता बीरबल प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि चालक को नीद की झपकी आई और कार चालक कार को अनियंत्रित होकर ट्रक में टक्कर मार दिया.