झारखंड » गुमलाPosted at: जुलाई 18, 2025 घाघरा से देवघर बाबाधाम के लिए नौ लोगों का जत्था हुआ रवाना
पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा से कांवरियों का जत्था भोलेनाथ के जयकारों के साथ शुक्रवार को देवघर के लिए हुआ रवाना रवाना होने से पहले श्रद्धालुओं में घाघरा मुख्यालय से दो किलोमीटर दूरी पर प्रसिद्ध देवाकी बाबा धाम मंदिर में माथा टेका और यात्रा की सफलता की कामना की कांवरियों का जत्था भगवा वस्त्र धारण किए. श्रद्धालु निजी वाहन से सुल्तानगंज पहुंचेंगे जहां से जल लेकर पैदल कांवड़ यात्रा शुरू करेंगे लगभग 105 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद वह बाबा धाम में जल अभिषेक करेंगे. उसके बाद कांवरिया का जत्था बासुकीनाथ एवं कई धार्मिक स्थलों का दर्शन करते हुए सभी लोग अपने निवास स्थान घाघरा पहुंचेंगे. जत्था में शामिल होने वाले में प्रवीण साहू नीरज साहू अमित ठाकुर विक्की साहू निखिल गुप्ता संजय साहू शुभम साहू पवन टिंकू गुप्ता शामिल है.