झारखंडPosted at: जुलाई 17, 2025 शराब पीकर वाहन न चलाएं, पकड़े जाने पर वाहन होगा जब्त - डीटीओ राकेश कुमार
उपायुक्त गुमला के निर्देश पर चेतावनी जारी
पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
घाघरा/डेस्क: डीटीओ राकेश कुमार गोप और एमबीआई प्रदीप तिर्की ने संयुक्त रूप से वाहन जांच अभियान चलाया. इस क्रम में 6 चक्के वाहनों को रोककर वाहन से संबंधित परमिट,रोड टैक्स,फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन से संबंधित कई कागजात की जांच किया गया. इस क्रम में जिस वाहन के पास कागजात दुरुस्त नहीं मिलने से वैसे वाहनों से 20000 का जुर्माना वसूला गया और हिदायत देते हुए कहा की अगले बार से सभी कागजात वाहन के साथ लेकर चले उसके बाद ही वाहनों को चलाने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही अधिकारियों ने नशा में वाहन चलाते पकड़े जाने पर वाहनों को भी जप्त करने और कानूनी कार्रवाई की बात कही. सड़क सुरक्षा को लेकर कई जानकारी दी गई.मौके पर परिवहन विभाग से प्रिंस कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे
यह भी पढ़ें: सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस पहुंचा स्वांग के अवार्डी मजदूरों का प्रतिनिधिमंडल