न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बिहार के जमुई से शादी को लेकर एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है, जब अजीत नाम का एक लड़का अंजली नाम की एक लड़की के साथ शादी कर घर आया और इसे देखने के लिए गांव में लोगों की भीड़ लग गई. लोग तरह-तरह की चर्चाएं भी करने लगे.
घर वाले इस बात को लेकर परेशान है कि दोनों का रिश्ता तय हुआ था और एक महीने के अंदर दोनों की शादी होने ही वाली थी, लेकिन अजीत ने एक महीने पहले ही लड़की के गले में वरमाला पहना दिया. जिससे घर वाले के अरमानो में पानी फिर गया. अचानक से ढोलबाजे को कैंसल करना पड़ा.
9 मई को थी शादी
शादी तय होने के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरु हो गई थी, एक दूसरे के प्रति दोनों में प्रेम बढ़ता गया. अंत में लड़के को बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने गाड़ी लेकर लड़की के यहां पहुंच गया औऱ एक मंदिर में शादी रचा ली. देर रात लड़की के परिवार वाले भी अजीत के घर पहुंच गए और अपनी बेटी को लेकर जाने की जिद्द करने लगे. अंजली बी वापस जाने को तैयार हो गई, बाद में फिर हिंदु रीति रिवाज से दोनों की शादी करवाई गई.