न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गोवा के शिरगांव गांव में शुक्रवार रात उस वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब लैराई देवी की प्रसिद्ध 'जात्रा' के दौरान भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई. इस हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को त्वरित उपचार के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज (GMC) और नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं.
भीड़ के बीच टूटी व्यवस्थाएं, मची अफरा-तफरी
शिरगांव की लैराई 'जात्रा' एक विशाल धार्मिक आयोजन है, जिसमें हजारों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं. शुक्रवार को जैसे-जैसे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती गई, व्यवस्था चरमरा गयी. देर रात अचानक भीड़ मं धक्का-मुक्की शुरू हुई, जो जल्द ही भगदड़ में तब्दील हो गई. मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कई लोग गिरकर कुचले गए.
घायलों से मिलने पहुंचे सीएम सावंत
घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और बिचोलिम अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने घायलों का हाल जाना और डॉक्टरों को हर संभव चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं.
क्या है 'लैराई जात्रा' और क्यों होती है इतनी भीड़?
लैराई देवी गोवा की लोक आस्था की एक प्रमुख देवी है और शिरगांव की 'लैराई जात्रा' एक विशाल धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव के रूप में प्रसिद्ध हैं. चैत्र मास में आयोजित इस जात्रा की सबसे अनोखी परंपरा गई अग्नि पर चलना, जिसमें 'धोंड' कहे जाने वाले श्रद्धालु जलते अंगारों पर नंगे पांव चलकर अपनी आस्था प्रकट करते हैं.