न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत ने आतंकवाद के पनाहगाह पाकिस्तान को एक बार फिर सबक सिखाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया हैं. इसके तहत भारत सरकार ने पाकिस्तान से किसी भी प्रकार की वस्तुओं के सीधे या परोक्ष आयात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी हैं. वाणिज्य मंत्रालय की ओर से दो मई को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लिया गया हैं. इस रोक के बाद अब पाकिस्तान से आने वाले किसी भी उत्पाद चाहे वह सीधे आयात हो या किसी तीसरे देश के जरिए परोक्ष रूप से हो इन सभी आयातों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
भारत सरकार की मंजूरी जरुरी
विदेश व्यापार महानिदेशालय ने दिए अधिसूचना में कहा कि इस प्रतिबंध के किसी भी अपवाद के लिए भारत सरकार की मंजूरी की जरूरत होगी यानी अगर कोई भी चीज पाकिस्तान में व्यापार के उद्देश्य से भेजी जाती है या फिर वहां से आती है, तो भारत सरकार की मंजूरी की अनिवार्य होगी.
भारत से क्या-क्या चीजें जाती थी पाकिस्तान?
पहले मुख्य रूप से भारत से कपास, फूड प्रोडक्ट्स, केमिकल, दवाइयां और मसाले निर्यात होती थी. इसके अलावा चाय, प्याज, टमाटर, कॉफी, रंग, इस्पात, चीनी, लोहा, नमक और ऑटो पार्ट्स जैसी चीजें भी तीसरे देशों के माध्यम से भेजी जाती थी.
पाकिस्तान से क्या-क्या चीजें आती थी भारत?
पाकिस्तान से पहले सीमेंट, तांबा जिप्सम, फल और नमक जैसे उत्पाद आयात हुआ करते थे, लेकिन साल 2019 के बाद आयात लगभग शून्य हो गया था. साल 2024 में पाकिस्तान से भारत का आयात सिर्फ 48 लाख डॉलर रहा. यह सिर्फ जरूरी चीजें जैसे सेंधा नमक और मुल्तानी मिट्टी ही मंगाता था. अब यह भी पूरी तरह से बंद हो जाएगी.