न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के जमाने में बढ़ती महंगाई को देखते हुए कई लोग पैसे कमाने के अलग-अलग तरीके खोते है. कई लोग तो एक से के तरीके से पैसे कमाते है. अगर पैसे कमाने की बात आए तो भारत से हर साल कई लोग विदेश भी जाते है. वह वहां पैसे कमाने जाते है, लेकिन कई लोग वहां बस जाते है. कोई अमेरिका जाता है तो कोई यूरोप, दुबई और भी कई जगह. अगर भारत के पंजाब और हरियाणा के लोगों को देखा जाए तो यहाँ से विदेश जाने वाले लोग ज्यादातर कनाडा का रुख करते है. लेकिन बीते कुछ समय से लोगों को कनाडा में रहना भारी पड़ रहा है. वहां रहने से लेकर खाने-पीने की चीज़ें काफी महंगी होते जा रही है. ऐसे में वहां रहें वाले लोगों को पैसे कमाने के लिए कई तरह के जुगाड़ लगाने पड़ रहे है. ऐसे में एक कनाडाई महिला ने सोशल मीडिया पर अपने पैसे कमाने के तरीके को शेयर किया तो मानो की हंगामा मच गया.
बता दें कि मॉनिक जेरेमिआह जिसकी उम्र 37 वर्ष है. उसने लोगों के साथ एक्स्ट्रा इनकम का तरीका शेयर किया था. उसने कहा कि लॉकडाउन के दौरान उसके पास कनाडा में पैसे की काफी किल्लत हो गई थी. यही नहीं उस दौरान उसका ब्रेकअप भी हो गया था. ऐसे में इससे उभरने और पैसे कमाने के लिए उसने अपने बेड का आधा हिस्सा शेयर करना शुरू कर दिया. लेकिन आपको हैरानी इस बात की होगी कि उसने अपने बेड का आधा हिस्सा किराए पर देना शुरू कर दिया. जी हां आपने सही सुना. उसने इसके लिए ऑनलाइन पोस्ट डाला. यही नहीं हैरान कर देनी वाली बात यह है कि कई लोग उसके बेड के आधे हिस्से को किराए पर लेने के लिए उसके संपर्क भी करने लगे. ऐसे में वह अपने बेड का आधा हिस्सा किराए पर देकर अच्छे पैसे कमाने लगी.
हर महीने 50000 एकत्र होने लगी इनकम
उस महिला ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उसकी कमाई के सारे रास्ते अचानक से बंद हो गए. ई में कनाडा की महंगाई वह अफोर्ड नहीं कर पा रही थी. यही नहीं उसके ब्रेकअप भी लॉकडाउन के दौरान ही हो गया था. ऐसे में वह अपने घर में अकेले रह रही थी. बता दें कि कनाडा में घर का किराया भी काफी ज्यादा है. इसे टैकल करने के लिए उसने अपने बेड के आधे हिस्से को किराए पर देने का निर्णय लिया. उसने काफी कम कीमत पर अपने बेड का आधा हिस्सा रेंट पर देने शुरू कर दिया. लेकिन इसमें हैरानी वाली बात यह है कि उसके बेड के आधे हिस्से को रेंट पर लेने के लिए उससे काफी लोगों ने संपर्क भी किया. ऐसे में महिला अनजान लोगों के साथ अपना बेड शेयर करने लगी और महीने के पचास हजार से भी ज्यादा पैसे एक्स्ट्रा कमाने लगी.
बेड शेयर करने को लार महिला ने बनाए थे ये नियम
बता दें के कि बेड शेयरिंग के इस सिस्टम को हॉट बेडिंग से नाम से जाना जाता है. इस सिस्टम के तहत बेड के आधे हिस्से को अनजान लोगों को रेंट पर दिया जाता है. लेकिन इसके कुछ नियम भी होते है. हॉट बेडिंग में अगर आपसी सहमति बन जाती है तो लोग कडलिंग कर सकते है. लेकिन इसमें सामने वाला इंसान जबरदस्ती नहीं कर सकता है. जब महिला ने लोगों से अपने एकत्र इनकम किस तरीके को शेयर किया तब कई लोगों ने इसका मजाक बनाया. इसके साथ कई लोगों ने इसे खतरनाक भी बताया. ऐसे में अगर कोई अपराधी बगल में सो जाता है तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. इस पोस्ट के बाद हॉट बेडिंग काफी ट्रेंडिंग हो गया. ऐसे में कई महिलाओं ने इस तरीके से एक्स्ट्रा इनकम करनी शुरू कर दी.