न्यूज11 भारत
रांची /डेस्कः- युपी के मथुरा में एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आई है, एक शख्स ने नशे के हालत मे अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. अपनी पत्नी को छत से नीचे फेंक दिया है औऱ जब पत्नी की मौत हो गई तो उसे खेत में ले जाकर गढ़डा करके शव को दफन कर दिया. वही संदेह के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, पुलिस ने फिर इसका खुलासा किया. बताया जा रहा है कि दोनों में पहले से भी विवाद होता रहा है. इस बीच नशे के हालत में पत्नी को छत से धकेल दिया. जिससे पत्नी की मौत हो गई.
भाई ने की शिकायत
आरोपी के भाई ने जब इसकी जानकारी पुलिस को दी तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. सूचना मिलने के साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ करने के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है.
खेत में दफनाया शव
पुलिस ने बताया कि आरोपी राजमिस्त्री का काम करता है उसने कथित तौर पर शराब के नशे में पत्नी के साथ विवाद होने पर 30 वर्षीय पत्नी को छत से नीचे फेंक दिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी शव को रात में घसीट कर खेत में लेकर गया और वहीं गढ्ढा कर दफना दिया. अगले ही सुबह कुछ ऐसा व्यवहार करने लगा जैसे कुछ हुआ ही नहीं. एकाएक जब पिता ने पुछा रेखा कहां है तो विजय ने बताया कि उसकी वो हत्या कर दी है, आरोपी के छोटे भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
प्रेम प्रसंग का मामला
पुलिस के अधिकारी ने जांच के बाद बताया कि आरोपी एक दिव्यांग महिला के साथ प्रेम प्रसंग में था. अक्सर महिला से बात करता रहता था. पत्नी ने एक दिन इसका विरोध किया इसी से विवाद बढ़ा और फिर आरोपी ने पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने जानकारी दी है कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.