न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गंगा एक्सप्रेसवे एक ऐसा एक्सप्रेसवे है, जहां रात में भी फाइटर प्लेंस लैंड कर सकते है, रिफ्युल हो सकते है और दुश्मन देश पर स्ट्राइक भी कर सकते हैं. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देने के लिए भारतीय वायुसेना तैयारियों में जुटी है.
गंगा एक्सप्रेसवे पर वायुसेना का अभ्यास
शुक्रवार को भारतीय वायुसेना उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के गंगा एक्सप्रेसवे के 3.5 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर ‘लैंड एंड गो’ अभ्यास करते नजार आए. इस दौरान वायुसेना द्वारा हवाई ताकत और सटीक उड़ान का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला.
यह भारतीय वायुसेना का पहला अभ्यास था, जिसमें राफेल, सुखोई-30 एमकेआई, जगुवार, सी-130जे सुपर हरक्यूलिस, मिग-29, मिराज-2000, एएन-32 ट्रांसपोर्ट और एमआई-17 हेलिकॉप्टर्स जैसे फ्रंटलाइन एयरक्राफ्टस शामिल हुए. अभ्याश के दौरान वायुसेना अभ्यास एयरक्राफ्टस और लाइव डेमो के जरिए युद्ध की क्षमता और आपदा की तैयारियों का प्रदर्शन करते दिखे.
वायुसेना का हवाई करतब
भारतीय वायुसेना ने दो चरणों में अभ्यास किया, जिसमें दोनों समय के ऑपरेशनल रेडीनेस को परखा गया. वायुसेना ने कम ऊंचाई की फ्लाई-पास्ट और लैंडिंग-टेकऑफ अलग-अलग तरीकों ने इस शो को रोमांचक बना दिया. वहां मौजूद भीड़, आसपास के गांव के लोग और सैकडों स्कूली बच्चे ने जब विमानों को आकाश में करतब दिखाते और उड़ाते हुए देखा, तो उनके चेहरों में एक चमक देखने को मिली.
जल, थल, वायु सब के लिए तैयार है भारत
प्रधानमंत्री मोदी ने जल, थल, वायु तीनों सेनाओं को पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेने के लिए खुला छुट दे दिया हैं. अब तीनों सेना ने अपने युद्धाभ्यास को शुरू कर दिया हैं.
पाकिस्तान का डर
पाकिस्तान ने कराची एयरबेस पर 25 फायटर प्लेंस तैनात कर दिया है, क्युकी कहीं न कहीं पाकिस्तान को डर है की भारतीय वायुसेना हवाई हमला ना कर दे.