न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हाल ही में अमेरिका के कैलीफोर्निया से एक हैरान करने वाले मामला सामने आ रहा हैं. यहां एक टीचर को गंभीर अपराध के आरोपों में 200 से ज्यादा सालों तक की जेल की सजा सुनाई गई हैं. हैरानी की बात यह है कि प्राइमरी स्कूल की इस 64 वर्षीय टीचर को एक समय में आदर्श शिक्षक माना जाता था. लेकिन पर्दे के पीछे की उसकी हैवानियत अब सामने आई हैं. बीते कई सालों से यह स्कूल की छात्राओं को हैवानियत का शिकार बनाता रहा और इस दौरान उसने उसने छोटी बच्चियों को भी नहीं बक्शा.
शख्स की पहचान किम केनेथ विल्सन के रूप में हुई हैं. जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि विल्सन ने 23 सालों में का छात्राओं का यौन शोषण किया गया हैं. 6-7 साल की बच्चियों के साथ भी उसने दुर्व्यवहार किया हैं. विल्सन ने ना केवल बच्चों के साथ घिनौना अपराध किया, बल्कि इसका वीडियो बनाकर रिकॉर्ड भी किया. शख्स के पास से ऐसी हजारों तस्वीरें और वीडियो भी मिले हैं.
यह खुलासा भी हुआ है कि इन हरकतों को अंजाम देने के लिए विल्सन ने एक साउंडप्रूफ कमरा बनवा रखा था जहां से कोई भी आवाज बाहर नहीं जा सकती थी. बच्चियों को फुसलाकर वह उस कमरे तक लाता था, जहां वह इस जघन्य अपराध को अंजाम देता था. कोर्ट को यह भी जानकारी मिली कि शख्स केवल स्कूल में ही नहीं बल्कि अपने घर पर भी बच्चियों के साथ घिनौनी हरकतें करता था.
शख्स की सच्चाई 2023 में सबके सामने आई, जब पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर उसके घर पर छापा मारा था. मामले के सामने आने के बाद कई बच्चे और उनके परिवार जन गवाही देने के लिए आगे आए. 36 गंभीर आरोपों में विल्सन को आरोपी ठहराया गया हैं. जज ने अपराध सुनने के बाद फैसला सुनाते वक्त ही कह दिया कि आखिरी सांस तक इस शख्स को सलाखों के पीछे रहना होगा. शख्स को 215 साल की जेल की सजा सुनाई गई हैं.
यह भी पढ़े: Ganesh Chaturthi 2025: बुधवार के दिन बप्पा का आगमन, शुभ योगों में होगी स्थापना