न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- साउथ कोरिया ने बुधवार को एक खास बिल पास किया गया है, जिसमें देश के हर स्कूल क्लासरुम में फोन व दूसरे डीजिटल डिवाईस के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. देश में युवाओं के बीच सोशल मीडिया के प्रति बढ़ रहे नाकारात्मक झुकाव को लेकर ये फैसला लिया गया है. इस बिल को अगले साल मार्च से लागू की जाएगी. बुधवार को संसद में पास हुए इस बिल को दोनों पार्टी का समर्थन मिला है. बिल के स्पॉन्सर चो जंग-हुन ने कहा कि हमारे बच्चों की आंखे हर सुबह लाल रहती है, वे रात में 2-3 बजे तक इंस्टाग्राम में व्यस्थ रहते हैं.
बता दें कि साउथ कोरिया पूरी दुनिया का सबसे अधिक डीजिटल फारर्वर्ड देश है, यहां के लोग सबसे ज्यादा डीजिटल का प्रयोग करते हैं. प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक 2022-23 में की गई एक अध्ययन के बाद पता चला कि 99 फीसदी साउथ कोरियन के पास नेटवर्क है. वहीं 98 फीसदी लोगों के पास यहां स्मार्ट फोन है.
भारत में कोर्ट का मत
इस बीच बीते मार्च में दिल्ली हाई कोर्ट इससे इतर एक राय रखी, कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि बच्चों को स्कूलों में पूरी तरीके से फोन ले जाने पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता. हालांकि कोर्ट ने ये भी कहा कि फोन का इस्तेमाल को लेकर कोर्ट नियम बना सकता है, इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए जा सकते हैं.