झारखंड » लातेहारPosted at: मई 08, 2025 चंदवा में टेंपो ने मारी बाइक सवार को टक्कर, तीन घायल लोग घायल
न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: रांची चतरा मुख्य मार्ग पर कुजरी गांव के समीप बुधवार की देर शाम अज्ञात टेम्पो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमे बाइक पर सवार विपिन उरांव, आर्यन उरांव व धर्मशीला देवी घायल हो गई. ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया. गंभीर रूप से घायल आर्यन उरांव को रिम्स रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आर्यन उरांव अपने परिवार के साथ अपने रिश्तेदार के घर हिसरी गांव शादी में आया था. जिसके बाद शादी समारोह से आर्यन उरांव अपने परिवार के साथ अपने घर बारी, छाता सेमर लौट रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही टेम्पू ने टक्कर मार दी.