प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना के अंतर्गत लंबित आवासों को आगामी 30 मई 2025 तक हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश प्रखंड प्रशासन द्वारा जारी किया गया है. यह निर्देश सभी पंचायत सचिवों एवं मुखियाओं को सख्त रूप से दिया गया है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) रेशमा रेखा मिंज की अध्यक्षता में हुई समीक्षात्मक बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में यह सामने आया कि कई लाभुकों के आवास अभी तक अधूरे हैं, जिससे योजना के उद्देश्यों पर असर पड़ रहा है. इसको लेकर प्रशासन ने गंभीर रुख अपनाते हुए सभी पंचायत प्रतिनिधियों और सचिवों को लक्ष्य तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि आवास निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिन पंचायतों में प्रगति धीमी है, वहां विशेष निगरानी रखी जाएगी और समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाएगा.
प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक एक समन्वित प्रयास के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी पात्र लाभुकों को समय पर आवास की सुविधा मिल सके और वे योजनाओं का वास्तविक लाभ प्राप्त कर सकें.प्रशासन ने लाभुकों से भी अपील की है कि वे आवास निर्माण कार्य को प्राथमिकता दें और किसी भी समस्या के समाधान के लिए पंचायत कार्यालय से संपर्क करें.