देश-विदेशPosted at: मई 08, 2025 सिंधु से सिंदूर तक.. भारत के 15 दमदार एक्शन, जिससे हिल गया पूरा पाकिस्तान

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की ठान ली और सिर्फ जुबानी नहीं बल्कि उन्होंने 15 ऐसे एक्शन लिए, जिसने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी. अब चाहे बात सिंधु जल संधि तोड़ने की हो या ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयरस्ट्राइक की, भारत ने हर स्तर पर पाकिस्तान की नकेल कस दी हैं.
भारत के 15 एक्शन:
- सिंधु जल संधि को तोड़ दिया: भारत ने साल 1960 की ऐतिहासिक सिंधु जल संधि को तोड़ दिया. अब पाकिस्तान को सिंधु का पानी नहीं मिलेगा, जिससे 17 करोड़ लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा हैं.
- व्यापारिक समझौते रद्द किया: भारत ने पाकिस्तान के साथ होने वाले सभी व्यापार को एकतरफा खत्म कर दिया. पाकिस्तान का सामान भारत नहीं आएगा, जिससे पाकिस्तान को कई करोड़ का घाटा हुआ.
- चेनाब नदी का पानी रोका गया: भारत ने चेनाब नदी का पानी भी रोक दिया हैं. पाकिस्तान ने इसे वॉटर अटैक बताया क्योंकि इसके बाद वहां की कई नदियां और नाले सूख गए हैं.
- कूटनीतिक तरीके से पाकिस्तान को अलग-थलग किया: भारत ने दुनिया के सामने पाकिस्तान की असलियत उजागर की. किसी भी बड़े देश ने पाकिस्तान का खुला समर्थन नहीं किया सिर्फ चीन ने मौन समर्थन ज्जताया.
- आयातों पर प्रतिबंध लगा दिया: भारत ने पाकिस्तान से आने वाले फल, नमक, स्टील जैसे उत्पादों पर बैन लगा दिया, जिससे पाकिस्तान की एक्सपोर्ट इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा.
- डाक सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया: इतिहास में पहली बार भारत ने पाकिस्तान के साथ डाक सेवाएं बंद कर दी. यह कदम आम नागरिकों पर भी सीधा असर डालता हैं.
- जहाजों की एंट्री पर बैन लगाया: भारत ने पाकिस्तानी जहाजों को अपनी सीमा से गुजरने पर रोक लगा दी, जिससे बांग्लादेश जाने वाला पाकिस्तानी व्यापार भी ठप हो गया.
- सैन्य सलाहकार को देश से बाहर निकाल दिया: भारत ने पाकिस्तान के सैन्य सलाहकारों को देश से निकालकर राजनयिक रिश्तों को सख्त मोड़ पर पहुंचा दिया.
- झेलम नदी का पानी छोड़ दिया: भारत ने अचानक झेलम नदी में पानी छोड़ दिया जिससे पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद क्षेत्र में बाढ़ आ गई. लोग घर छोड़कर भागने को मजबूर हुए.
- यूएन में पाकिस्तान को अलग-थलग किया: 5 मई को हुई संयुक्त राष्ट्र बैठक में पाकिस्तान को कोई समर्थन नहीं मिला. उल्टा उसपर आतंकवाद को लेकर सवाल खड़े किए गए.
- मुस्लिम देशों का समर्थन नहीं मिल पाया: पहलगाम हमले के वक्त भारत के प्रधानमंत्री सऊदी अरब दौरे पर थे. सऊदी ने हमले की कड़ी निंदा कर पाकिस्तान को असहज स्थिति में डाल दिया.
- राजदूतों के जरिए आतंक का पर्दाफाश किया: भारत ने नई दिल्ली में दुनियाभर के राजदूतों को बुलाकर पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क की पोल खोली. इसका असर ये हुआ कि टीवी डिबेट से लेकर बंद कमरे तक की बैठक में आतंकवादियों के मुद्दे पर पाकिस्तान घिर गया.
- पाकिस्तानी बाजार में गिरावट पाया: 14 दिन तक भारत ने आक्रामक रुख से कराची स्टॉक एक्सचेंज गिरता रहा. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और निवेशक भरोसा डगमगा गया.
- सलाल और बघलियार बांध को बंद किया: भारत ने पाकिस्तान की जल आपूर्ति रोकने के लिए बॉर्डर के पास स्थित बांध बंद कर दिया गया. इससे बिजली और पीने के पानी का संकट गहरा गया.
- ऑपरेशन सिंदूर के तहत सर्जिकल स्ट्राइक किया: भारत ने पाकिस्तान की सीमा के भीतर घुसकर 100 से अधिक आतंकवादियों को ढेर कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर ने बता दिया कि अब भारत सिर्फ चेतावनी में नहीं एक्शन में यकीन करता हैं.