प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह रेलवे स्टेशन में बुधवार को डाल्टनगंज रेलवे के न्यायिक दंडाधिकारी प्रगेश निगम द्वारा विशेष कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया.इस दौरान आरपीएफ सब इंस्पेक्टर आर के मिंज एवं बरवाडीह आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर और जवानों के सहयोग से बरवाडीह से गुजरने वाली ट्रेनों की विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया.इस दौरान चेन पुलिंग करने वाले ,दिव्यांग बोगी और महिला बोगी में अवैध रूप से यात्रा करने वाले समेत अन्य 18 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते पकड़ा गया.जिसे कोर्ट कैंप न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा रेलवे के विभिन्न एक्ट के तहत 2700रुपए का जुर्माना वसूला गया.इस संबंध में आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर आर के मिंज ने बताया कि लोगो के बीच रेलवे नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करने हेतु विशेष कोर्ट कैंप का आयोजन किया गया था.मौके पर पेश्कार अरुण करकेटा, हिमाचल राय, सुशील कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, पवन कुमार यादव, राजन सिंह समेत आरपीएफ के कई जवान शामिल थे.