न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बिहार के मोतिहारी जिले के घोड़ासहन प्रखंड में एक शिक्षक की सर्मसार करने वाली घटना कैमरे में कैद हो गई हैं. वीडियो सामने आते ही हंगामा हो गया. वीडियो में शिक्षक स्कूल में एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्तिथि में रंगे हाथो पकड़ा गया. स्कूल के भीतर रंगरलियां मनाते हुए पकड़े जाने पर गांव के स्थानीय लोगों ने शिक्षक को जमकर पिटा.
ग्रामीणों ने जमकर पिटा
यह मामला प्राथमिक विद्यालय कोरैया लौखान का हैं. जहां टीचर शमीम अख्तर स्कूल के भीतर एक महिला के साथ प्रेम-प्रसंग मना रहे थे और जिसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं. वायरल वीडियो में टीचर की सर्म्नक करतूत साफ-साफ दिख रही हैं. वहीं शिक्षक के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने दमभर पिटाई की. धुनाई के दौरान अध्यापक के कपड़े फट गए, हाथ-पैर बंधकर उसे आपतिजनक तरीके से उसे बेइज्जत किया गया.
शिक्षा पदाधिकारी ने मांगा लिखित व्याख्यान
जैसे ही वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शत्रुघ्न प्रसाद ने तुरंत कारवाई किया और साथ ही उन्होंने यह भी पुष्ठी करते हुए बताया कि शिक्षा अध्यापक की पहचान शमीम अख्तर के रूप में हुई हैं. शमीम कोरैया लौखान प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत हैं. BEO कार्यालय ने तालीमी मरकज से तीन दिनों के अंदर लिखित व्याख्यान मांगा हैं. इसके साथ ही, महिला की पहचान और घटना के पुरे सच की जांच भी शुरू कर दी गई हैं.