न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने पोते का नामकरण कर दिया हैं. अपने सोशल मिडिया के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लालू ने तेजस्वी के बेटे के नाम की घोसना की. लालू परिवार में कलेश के बीच एक नन्हा मेहमान उनके घर आया हैं. तेजस्वी ने भी बेटे की फोटो को दिखाकर कहा, जय हनुमान.
हनुमान जी के नाम पर रखा पोते का नाम
लालू यादव ने अपने पोस्ट में लिखा कि मैंने और मेरी पत्नी ने मिलाकर अपने पोते का नाम इराज रखा हैं. तेजस्वी और उनकी पत्नी राजश्री ने अपने बच्चे का पूरा नाम 'इराज लालू यादव' रखा हैं. लालू ने साथ ही यह भी बताया कि नवरात्र के अष्टमी के दिन पोती का जन्म हुआ था इसलिए उसका नाम कात्यायनी रखा गया है, और पोते का जन्म मंगलवार के शुभ दिन में हुआ है इसलिए हनुमान जी के दुसरे नाम पर उसका नाम इराज रखा हैं.
तेजप्रताप ने भी खुशी की जाहिर
लालू यादव ने आग्रह किया कि उनके पोते को सभी आशीर्वाद दें. तेजस्वी और राजश्री के दुसरे औलाद का नामकरण कर दिया गया हैं. कोल्कता में मंगलवार के दिन तेजस्वी यादव के बेटे का जन्म हुआ हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ-साथ कई लोगों ने बधाइयां दी हैं. लालू यादव पुरे परिवार के साथ कोल्कता में ही हैं. साथ ही तेजप्रताप यादव ने भी बड़े पापा बनने का सोशल मीडिया पर अपने आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट के माध्यम से खुशी जाहिर की हैं.