Friday, Aug 29 2025 | Time 01:40 Hrs(IST)
देश-विदेश


Tea and Snacks: ये चीजें भूलकर भी न खाएं चाय के साथ, हो सकता हैं नुकसान

Tea and Snacks: ये चीजें भूलकर भी न खाएं चाय के साथ, हो सकता हैं नुकसान
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: हमारे देश में चाय पीने के शौकीन लगभग हर घर में मौजूद है. बिना चाय के तो कुछ लोगों की तो सुबह ही नहीं होती है. इसके साथ ही चाय सबसे ज्यादा पिये जाने वाले पेय पदार्थ में भी शामिल है. मगर लोग चाय के साथ-साथ समोसा, नमकीन, बिस्किट और पकौड़े जैसी चीजें खाना पसंद करते हैं. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि चाय के साथ ये snacks आपकी हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकते है. 

 

एक्सपर्ट्स का कहना है कि चाय के साथ कोई स्नैक्स खाने से पहले यह जानना जरुरी है कि इन्हें चाय के साथ खाना सुरक्षित है या नहीं. अक्सर हम चाय के साथ ज्यादा ऑयली चीजों को खा लेते है. इससे हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है. 

 

Deep Fried Snacks

बारिश के मौसम में लोग अक्सर चाय के साथ पकौड़े का सेवन करते है. तेल की मात्रा इनमें ज्यादा होती है. क्योंकि इन्हें ऑयल में डीप फ्राई किया जाता है. इस वजह से ये हेल्थ के लिए नुकसानदायक है. आपको भी अगर चाय के साथ इन चीजों को खाने की आदत है तो ये आदत आपको बदलने की जरुरत है. 

 

आयरन वाली चीजें

जिन चीजों में आयरन की मात्रा ज्यादा होती है उन्हें चाय के साथ नहीं खाना चाहिए. एक्सपर्ट्स का कहना है कि चाय में ऑक्सलेट होता है, यह आयरन वाले फूड से आयरन सोखने से रोकता है. इसलिए चाय के साथ उन चीजों को नहीं खाना चाहिए, जिनमें आयरन होता है.





 

दही वाले स्नैक्स

चाय एक गर्म पेय पदार्थ होता है. वहीं दही ठंडी तासीर की होती है. आप अगर चाय के साथ दही से बने स्नैक्स का सेवन करते है तो इससे हेल्थ को नुकसान हो सकता है. अगर आप चाय के साथ पराठा खा रहे तो दही से दूरी बनाकर रखें.  

 

Disclaimer : यह आलेख एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर लिखी गई है. इस संबंध में उचित सलाहकार से सलाह जरुर लें.
अधिक खबरें
'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे में 52 फीसदी लोग एनडीए की सरकार से संतुष्ट, ये है बड़ी उपलब्धि व विफलता..
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 9:06 PM

इंडिया टूडे ने सी वोटर के साथ मिलकर 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे किया है. इसमें लोगों से पूछा गया कि वर्तमान की केंद्र सरकार की क्या क्या उपलब्धि रही है. इस सर्वे में 17 फीसदी लोगों ने राममंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का नाम लिया, वहीं 27 फीसदी लोग बेरोजगारी को एनडीए सरकार की बड़ी विफलता भी मानते हैं.

चीन में जिनपिंग ही नहीं, पुतिन से भी होगी पीएम मोदी की मुलाकात! क्या होगा जब आपस में मिल जायेंगे 'तीन यार'!
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 3:04 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार से जापान यात्रा शुरू हो रही है. 28-29 अगस्त की दो दिवसीय जापान यात्रा के बाद पीएम मोदी की दो दिवसीय चीन यात्रा शुरू होने वाली है. पीएम मोदी की यह यात्रा भारत और चीन के बीच पनपते नये रिश्तों के

ऑनलाइन ऑर्डर किया खाना, लिफ्ट में मिली डिलीवरी बॉय से नजर और 5 महीने बाद कर ली शादी
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 1:45 PM

आजकल की दुनिया में सच्ची प्रेम कहानियों पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन चीन के एक जोड़े की कहानी ने यह साबित कर दिया है कि प्यार कहीं भी और किसी से भी हो सकता हैं. यह कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है, जहां एक फूड डिलीवरी बॉय को देखते ही एक नर्सरी टीचर से प्यार हो गया और पांच महीने बाद ही उन्होंने शादी कर ली.

अब चार धाम यात्रा करना होगा और भी आसान! हरिद्वार तक किया जाएगा गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तार
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 11:27 AM

उत्तर प्रदेश की एक बड़ी महत्वाकांक्षी परियोजना, गंगा एक्सप्रेस-वे का अब विस्तार किया जाएगा. पहले यह एक्सप्रेस-वे मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबा बन रहा था, लेकिन अब इसे हरिद्वार तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया हैं. इस विस्तार में 110 से 150 किलोमीटर का नया 6-लेन हाईवे शामिल होगा. इसका सर्वे कार्य पूरा हो चुका है और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही हैं.

7 सितंबर को भारत में लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, सूतक से पहले करें तुलसी की ये खास तैयारी
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 7:43 AM

भारत में इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण रविवार यानी 7 सितंबर को लगने जा रहा हैं. ज्योतिष गणना के अनुसार, यह ग्रहण रत 9 बजकर 58 मिनट से शुरू होकर देर रात 1 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगा. इस दिन पूर्णिमा तिथि का श्राद्ध भी है, ऐसे में धार्मिक दृष्टि से यह दिन और भी खास माना जा रहा हैं.