Friday, May 9 2025 | Time 10:24 Hrs(IST)
  • भारत का पाकिस्तान पर 'वॉटर अटैक'! भारत ने खोल दिए चिनाब नदी पर सलाल डैम के कई गेट, पाकिस्तान में बाढ़ का खतरा
  • लातेहार के कराटे खिलाड़ी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेने रांची के लिए हुए रवाना
  • 'हम युद्ध के बीच में नहीं पड़ेंगे, यह हमारा काम नहीं'- बोले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस
  • हवाई यात्रियों के लिए अलर्ट! Air India और Akasa Air की एडवाइजरी, 3 घंटे पहले पहुंचे एयरपोर्ट
  • मनोहरपुर: जहरीले सर्प दंश से दो किशोर गंभीर,सीएचसी में इलाजरत
  • भारत सरकार के आदेश पर X की बड़ी कार्रवाई, 8000 से अधिक अकाउंट किए ब्लॉक
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में लू का कहर! 10 मई से तापमान में उछाल, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
  • सिस्टिन चैपल की चिमनी से निकला सफेद धुआं, रॉबर्ट प्रेवोस्ट चुने गए नए पोप
  • जंग के मुहाने पर भारत-पाक! भारतीय नौसेना ने कराची पोर्ट को किया तबाह
खेल


जानिए CAS कोर्ट के बारे में, जहां से आएगा Vinesh Phogat के Medal पर फैसला

जानिए CAS कोर्ट के बारे में, जहां से आएगा Vinesh Phogat के Medal पर फैसला
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: पूरे देश की निगाहें इस वक्त paris olympics पर टिकी हुई है. वहीं इसी के चलते पूरे देश में उस वक्त खुशी मनाई गई जब पहलवान विनेश फोगाट ओलिंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय पहलवान बन गई थी. हर तरफ विनेश की जीत का जश्न मनाया जा रहा था. विनेश ने क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन जैसी उस खिलाड़ी को हराया जिन्हें आज तक कोई हरा नहीं पाया था. लेकिन विनेश ने गुजमैन को 5-0 से हरा दिया. इसके बाद पूरा भारत उस एक मैच का इंतजार कर रहा था, जिसमें विनेश gold के लिए मुकाबला करने वाली थी. लेकिन पुरे देश को 7 अगस्त की तारीख ने चौंका दिया. किसी को भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ जब विनेश को अयोग्य ठहराए जाने की खबर सुर्खियों में थी. पूरे देश को एकसाथ बड़ा झटका लगा. मगर भारत की बेटी आखिरी दम तक लड़ना और पछाड़ना जानती है वो इस पर कैसे रुक जाती. विनेश ने Court of Arbitration for Sports यानि CAS (कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स) में याचिका दायर की.

 

विनेश ने दायर की याचिका

पूरी दुनिया में जब कोई विवाद होता है, जिसके बाद कोई ऐसा फैसला सुनाया जाता है जिसे हम नहीं मानते है और उसे चुनौती देना चाहते है तो हम कोर्ट के पास जाते है. इसी प्रकार किसी भी खेल में जब विवाद होता है तो खिलाड़ी कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स(CAS) में अपनी याचिका दायर करता है. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में इसी तरह विनेश ने भी पानी याचिका दायर की. यह कोर्ट कैसे और क्या काम करता है इसे जानने से पहले, यह जानना जरुरी है कि कि ऐसा क्या हुआ कि विनेश फोगाट को अयोग्य ठहरा दिया गया और उन्होंने कोर्ट से क्या अपील की.

 

विनेश फोगाट को ठहराया गया अयोग्य

50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग कैटगरी के फाइनल मुकाबले में विनेश फोगाट पहुंच गई थी. उन्हें मैच से कुछ देर पहले ही अयोग्य ठहरा दिया गया. अयोग्य ठहराने के पीछे उनको वजह बताया कि विनेश फोगाट का वजन नियम से ज्यादा है. करीब 100 ग्राम उनका वजन ज्यादा है. इस वजह से नियम के कारण वह सेमीफाइनल जीतने के बाद भी गोल्ड मेडल से चूक गईं. इसके साथ ही विनेश ने वजन कम करने के लिए हर मुमकिन कोशिश की. मगर वजन 100 ग्राम फिर भी ज्यादा ही पाया गया. वहीं विनेश ने इस फैसले पर आपत्ति जताई. इसके साथ ही CAS में संयुक्त सिल्वर मेडल देने की मांग की. शुक्रवार को इस मामले को लेकर कोर्ट सुनवाई करेगा. इसके साथ ही कोर्ट में अधिवक्ता हरीश साल्वे विनेश फोगाट का पक्ष कोर्ट में रखेंगे.

 

क्या है CAS

पहली बार पूरी दुनिया में ग्रीस में 1896 में ओलंपिक खेला गया. इसके 84 साल बाद ओलंपिक में कुछ मुश्किलें सामने आने लगी. नियम को लेकर खिलाड़ियों में विवाद देखा गया. फिर इन विवादों के चलते यह सोचा जाना शुरू हुआ कि इनको कैसे हल किया जाए. जिसके बाद खेल के विवादों को हल करने के लिए Court of Arbitration for Sport (CAS) का गठन साल 1984 में किया गया. वहीं इस कोर्ट का हेड ऑफिस स्विट्जरलैंड में है.

 

CAS यानि इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट एक स्वतंत्र संस्था है. यह खेल जगत में हुए किसी भी विवाद के निपटारे के लिए काम करती है. खिलाड़ी, कोच किसी भी तरह की फैसले पर आपत्ति या और भी किसी तरह के विवाद होने पर इस कोर्ट में ही अपील कर सकते है. वहीं CAS में 87 देशों के लगभग 300 Arbitrators हैं, जिन्हें खेल कानून के विशेषज्ञ ज्ञान के लिए चुना गया है. बता दें कि CAS में हर साल लगभग 300 मामले दर्ज किए जाते हैं.

 

कौन-कौन कर सकता है याचिका दायर

खेल से जुड़े हर तरह के विवाद पर इस कोर्ट में याचिका दायर की जा सकती है. जैसे कि विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने पर आपत्ति थी. इसके साथ ही इस कोर्ट में न सिर्फ खिलाड़ी बल्कि क्लब, खेल संघ, कोच, खेल आयोजक भी याचिका दायर कर सकते हैं. इस कोर्ट में याचिका दायर होने के बाद सुनवाई होती है, मामले में बयान भी दर्ज किए जाते है, सुनवाई के लिए पक्षों को बुलाया जाता है ताकि उन्हें सुना जा सकें, सबूत पेश किए जा सकें और इसके साथ ही मामले पर बहस किया जा सके.

 

मुख्य रूप से CAS में दो तरह के विवाद पर याचिका दायर की जाती है. पहला sponsorship को लेकर विवाद दाखिल किए जाते हैं. इसके साथ ही कोच, कल्ब, खिलाड़ी के बीच संबंध खराब होने पर या एक-दूसरे के प्रति किसी भी तरह की शिकायत को लेकर विवाद दायर किए जा सकता है. वहीं किसी एथलीट के साथ खेल प्रतियोगिता के दौरान दुर्घटना हो गई तो वो विवाद भी इसी कोर्ट में दायर किया जाता है.

 


 

वहीं जिस लिस्ट में विनेश फोगाट ने मामला दर्ज किया है वो इसमें अहम रोल निभाता है. ये है अनुशासन को लेकर कोई विवाद, कोई फैसला जिस पर खिलाड़ी को आपत्ति हो. इसके साथ ही इस लिस्ट में ड्रग्स लेने और डोपिंग के मामले मुख्य रूप से दर्ज किए जाते हैं. खेल के मैदान में हिंसा, रेफरी के साथ दुर्व्यवहार जैसे मामलों पर भी कोर्ट सुनवाई करता है.

 

कब तक आता है फैसला

कुछ हफ्ते बाद फैसले की सुनवाई पार्टियों को दे दी जाती है. 6 से 12 महीने के बीच सामान्य प्रक्रिया चलती है. मगर कोर्ट बहुत जल्दी मामलों पर सुनवाई करता है.
अधिक खबरें
BREAKING: SAF गेम्स अगले आदेश तक के लिए स्थगित, नहीं मिला टेक्निकल क्लीयरेंस
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 7:13 AM

रांची में 3 मई से 5 मई के बीच आयोजित होने वाला SAF गेम्स अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. आयोजन को टेक्निकल क्लीयरेंस नहीं मिला है. वहीं, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा मिलने में दिक्कत हो रही है. जून महीने में SAF गेम्स आयोजित किए जाने की संभावना जताई जा रही है.

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की बेटियां बनी चैंपियन, बालक टीम बनी उपविजेता
अप्रैल 21, 2025 | 21 Apr 2025 | 6:49 PM

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की बेटियों ने इतिहास रच दिया है. मणिपुर में 15 अप्रैल, 2025 से 21 अप्रैल, 2025 तक आयोजित अंडर 19 प्रतियोगिता में झारखंड की बालिका टीम मेजबान मणिपुर को 2-0 से शिकस्त देकर चैंपियन बन गयी है. यह जीत सिर्फ एक खेल का परिणाम नहीं, बल्कि उन बेटियों के अटूट संकल्प और महीनों की कड़ी मेहनत का जीवंत प्रमाण है, जिन्होंने माननीय विभागीय मंत्री जी से किया वादा निभाकर इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. झारखंड की बालिका टीम ने अपने अद्भुत खेल कौशल और अटूट तालमेल का प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप का खिताब झारखंड के नाम कर दिया. झारखंड की ओर से फाइनल मुकाबले में पूजा कुमारी और रीना कुमारी ने एक एक गोल कर झारखंड का मान बढ़ाया.

पाकिस्तानी जैवलिन थ्रो खिलाड़ी अरशद नदीम आएंगे रांची, SAF गेम्स में लेंगे हिस्सा
अप्रैल 21, 2025 | 21 Apr 2025 | 4:58 AM

पाकिस्तानी जैवलिन थ्रो खिलाड़ी, ओलंपियन और गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम रांची आएंगे. वह 3 से 5 मई तक रांची में होने वाले चौथे SAFF गेम्स में हिस्सा लेंगे. SAFF गेम्स का आयोजन मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में किया जाएगा. खेल विभाग ने अरशद नदीम के SAFF गेम्स में भाग लेने की पुष्टि की है. ओलंपिक में जैवलिन थ्रो इवेंट में अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता है. अरशद नदीम की भागीदारी से SAFF गेम्स को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने की उम्मीद है. उनके आने की खबर से खेल प्रेमियों और एथलेटिक्स खिलाड़ियों में उत्साह है. अरशद नदीम के साथ अन्य देशों के खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. बिरसा मुंडा स्टेडियम को SAFF गेम्स के लिए खासतौर पर सजाया और तैयार किया जा रहा है.

बतौर कप्तान 2 साल पहले चेन्नई को दिलाई थी ट्रॉफी, अब फिर से माही होंगे CSK के कप्तान
अप्रैल 11, 2025 | 11 Apr 2025 | 7:42 PM

भारत के दिग्गज विकेटकीपर अब आईपीएल में कप्तानी का बागडोर संभालने वाले हैं. बता दें कि धोनी सीएसके को 5 बार चैंपियन बना चुके हैं.

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के अंडर-17 भारोत्तोलन प्रतियोगिता में झारखंड की बालक टीम का शानदार प्रदर्शन, एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीते
अप्रैल 11, 2025 | 11 Apr 2025 | 4:28 PM

इंफाल में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर 17 बालक-बालिका वर्ग भारोत्तोलन प्रतियोगिता में झारखंड की बालक टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक अपने नाम किया है. 49 किलो वर्ग बालक वर्ग भारोत्तोलन प्रतियोगिता में झारखंड के नीलेश लकड़ा को स्वर्ण पदक मिला है. 61 किलो वर्ग भरोतोल्लन प्रतियोगिता में झारखंड के ओम कुमार को रजत पदक और 81 किलो वर्ग भारोत्तोलन प्रतियोगिता में झारखंड के रोहन महतो को रजत पदक प्राप्त हुआ है. झारखंड की इस शानदार प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विभागीय मंत्री रामदास सोरेन, विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग समेत खेल कोषांग के अन्य पदाधिकारियों ने पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.