न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आजकल की दुनिया में सच्ची प्रेम कहानियों पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन चीन के एक जोड़े की कहानी ने यह साबित कर दिया है कि प्यार कहीं भी और किसी से भी हो सकता हैं. यह कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है, जहां एक फूड डिलीवरी बॉय को देखते ही एक नर्सरी टीचर से प्यार हो गया और पांच महीने बाद ही उन्होंने शादी कर ली.
कहानी की शुरुआत तब हुई जब 27 साल के डिलीवरी राइडर लियू एक अपार्टमेंट में नूडल्स देने गए. वहीं लिफ्ट में उनकी मुलाकात 30 साल की अमेरिकी टीचर हन्ना हैरिस से हुई, जो चीन के शेनयांग शहर में बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाती हैं. पहली नजर में ही लियू को हन्ना से प्यार हो गया. घबराहट में उन्होंने टूटी-फूटी अंग्रेजी में 'हैलो! आई लव यू' कहा. पहली मुलाकात के बाद दोनों ने एक-दूसरे का नंबर लिया और बातचीत शुरू की. हन्ना ने लियू को अंग्रेजी सीखने की सलाह दी और लियू ने उन्हें चीनी सिखाई. धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे की संस्कृति को समझने लगे. लियू ने अपनी बिल्लियों की तस्वीरें और खुद के बनाए खाने के वीडियो हन्ना के साथ साझा किए, जिससे उनका रिश्ता और गहरा हो गया.
जनवरी में लियू ने एक अंडरग्राउंड स्टेशन में हन्ना को शादी के लिए प्रपोज किया और दो महीने बाद दोनों ने शादी कर ली. हन्ना के माता-पिता वीडियो कॉल पर इस शादी में शामिल हुए. हन्ना को लियू के साधारण परिवार से कोई दिक्कत नहीं थी, क्योंकि उनका मानना था कि प्यार पैसों से नहीं मापा जा सकता.
अब यह जोड़ा ट्रांसलेशन ऐप्स की मदद से बात करता है और हर शाम एक-दूसरे की भाषा सीखने की कोशिश करता हैं. वे एक-दूसरे के लिए पसंदीदा खाना बनाते है और साथ में साइकिल पर घूमने का आनंद लेते हैं. लियू अपनी पत्नी के साथ पूरे चीन घूमना चाहते हैं, जबकि हन्ना एक लेखिका बनने का सपना देखती हैं. लियू उनके सपने को पूरा करने में उनका पूरा साथ दे रहे हैं. यह खूबसूरत प्रेम कहानी चीन के सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है और लोग इस जोड़े के प्यार की सराहना कर रहे हैं.