न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इंडिया टूडे ने सी वोटर के साथ मिलकर 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे किया है. इसमें लोगों से पूछा गया कि वर्तमान की केंद्र सरकार की क्या क्या उपलब्धि रही है. इस सर्वे में 17 फीसदी लोगों ने राममंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का नाम लिया, वहीं 27 फीसदी लोग बेरोजगारी को एनडीए सरकार की बड़ी विफलता भी मानते हैं.
लोकसभा चुनाव को एक साल से ज्यादा हो गए ऐसे में पीएम मोदी के समर्थन के प्रदर्शन को लेकर लोगों की सोच क्या है, सरकार के तौर पर एनडीए का क्या प्रदर्शन रहा, आज अगर आम चुनाव हों तो लोगों की क्या प्रतिक्रिया हो सकती है, इसी हवा को भांपने के लिए इंडिया टूडे ने सी वोटर का सर्वे किया है. सर्वे का सैंपल साइज 2 लाख 6 हजार 826 बताया जा रहा है. ये सर्वे 1 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 के बीच किया गया था. लोगों के पूछा गया कि पीएम के तौर पर मोदी का प्रदर्शन कैसा रहा है, इशमें 34 फीसदी लोगों का कहना है कि बहुत अच्छा वहीं 24 फीसदी लोगों ने कहा अच्छा है, वहीं 13 फीसदी लोगों ने कहा खराब व 14 फीसदी लोगों ने बहुत खराब कहा है. 52 फीसदी लोगों का कहना है कि एनडीए के प्रदर्शन से संतुष्ट है. वहीं 27 फीसदी लोग असंतुष्ट दिख रहे हैं.
एनडीए सरकार की उपलब्धि क्या रही इस सवाल के जवाब पर 17 फीसदी लोगों ने राममंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को बड़ी उपलब्धि माना है. वहीं 12 प्रतिशत लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर को और 10 फीसदी लोगों ने बुनियादी ढ़ाचे के विकास को बड़ा अचीवमेंट बताया है. 9 प्रतिशत लोग 370 खत्म करने 7 प्रतिशत लोग कल्याणकारी योजना को वहीं 6 फीसदी लोग भ्रष्टाचार मुक्त सरकार को बड़ी उपलब्धि माना है.
वहीं एनडीए सरकार की बड़ी विफलता के सवाल पर 27 फीसदी लोगों ने कहा है कि बेरोजगारी, 21 प्रतिशत लोगों ने मूल्य वृद्धि या मुद्रास्फीति व 7 प्रतिशत लोगों ने आर्थिक विकास, 6 प्रतिशत लोग सांप्रदायिक हिंसा और अल्पसंख्यकों में भय वहीं 5 प्रतिशत लोगों ने महिला सुरक्षा को बड़ी विफलता माना है.