न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में मंगलवार सुबह एक भयावह हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया हैं. सेम्मनकुप्पम इलाके में स्कूल बच्चों को ले जा रही एक बस को तेज रफ्तार पैसेंजर ट्रेन ने टक्कर मार दी. हादसे में दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
यह दर्दनाक दुर्घटना कुड्डालोर-सिप्कॉट रेलवे केवल क्रॉसिंग गेट नंबर 170 पर हुई. यह गेट मैनुअली संचालित था और इंटरलॉकिंग सिस्टम से लैस नहीं था. जिस वक्त बस फाटक पार करने की कोशिश कर रही थी, उसी समय विल्लुपुरम-मयिलाडुथुरई पैसेंजर ट्रेन (संख्या 56813) वहां पहुंची और बस को जोरदार टक्कर मार दी. घायलों को आनन-फानन में कुड्डालोर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं. मृत बच्चों की पहचान की प्रक्रिया जारी हैं.
हादसे को लेकर शुरूआती जांच में दो अलग-अलग बयान सामने आए हैं. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि गेटमैन फाटक बंद कर रहा था, उसी दौरान बस चालक ने जबरदस्ती फाटक पार करने की कोशिश की, जो सीधे तौर पर नियमों का उल्लंघन था. लेकिन स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो गेटमैन ड्यूटी के दौरान सो गया था और उसने समय पर फाटक बंद नहीं किया. इसी लापरवाही के कारण यह भीषण हादसा हुआ हैं. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गेटमैन को घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभाला और घायल गेटमैन को बचाया.