न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सितंबर का महीना आम लोगों की जेब पर सीधा असर डालने वाला हैं. इस महीने से कई बड़े नियम बदलने जा रहे है, जिनमें आयकर रिटर्न, पेंशन योजना, बैंक की एफडी स्कीम, क्रेडिट कार्ड और एलपीजी समेत कई सेवाएं शामिल हैं. अगर आप समय रहते सतर्क नहीं हुए, तो आपको आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता हैं. आइए जानते है कौन-कौन से बदलाव 1 सितंबर से लागू होंगे.
आईटीआर फाइलिंग की आखिरी तारीख
आयकर विभाग ने इस साल ITR भरने की आखिरी तारीख 30 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी थी. यानी टैक्सपेयर्स को रिटर्न फाइल करने के लिए अतिरिक्त समय मिला था. लेकिन अब यह समयसीमा इसी महीने खत्म हो रही हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप 15 सितंबर से पहले अपना ITR फाइल कर दें वरना आयकर विभाग की ओर से नोटिस आ सकता हैं.
यूनिफाइड पेंशन योजना की डेडलाइन
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) में शामिल केंद्र सरकार के कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) चुनने के लिए 30 सितंबर तक का मौका मिला हैं. पहले इसकी अंतिम तिथि 30 जून तय की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया. यह योजना विशेष रूप से सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू की गई पेंशन स्कीम हैं.
भारतीय डाक में बड़ा बदलाव
डाक विभाग (DOP) ने घोषणा की है कि 1 सितंबर 2025 से घरेलू डाक सेवा को स्पीड पोस्ट सेवा में मिला दिया जाएगा. इसका मतलब है कि अब देश के भीतर साधारण डाक की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी और केवल स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही सामान या पंजीकृत डाक भेजी जा सकेगी. यानी 1 सितंबर से इंडिया पोस्ट के जरिए की जाने वाली हर रजिस्टर्ड डाक स्पीड पोस्ट डिलीवरी मानी जाएगी.
क्रेडिट कार्ड के नियम कड़े
SBI कार्ड ने 1 सितंबर 2025 से चुनिंदा कार्डों के लिए नए नियम लागू करने की घोषणा की हैं. कंपनी ने कुछ कार्ड्स के रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रोग्राम में बदलाव किया हैं. इस बदलाव के बाद इन कार्ड धारकों को डिजिटल गेमिंग और सरकारी वेबसाइटों पर किए गए लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे.
स्पेशल एफडी योजनाओं का मौका
इंडियन बैंक और IDBI बैंक इस समय खास अवधि वाली एफडी योजनाएं पेश कर रहे हैं. इंडियन बैंक की 444 दिन और 555 दिन वाली एफडी में निवेश करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तय की गई हैं. इसी तरह IDBI बैंक की 444 दिन, 555 दिन और 700 दिन की स्पेशल एफडी में निवेश करने का आखिरी मौका भी 30 सितंबर तक हैं.
सीएनजी-पीएनजी और जेट फ्यूल के दाम
तेल कंपनियां एलपीजी के साथ-साथ सीएनजी, पीएनजी और जेट फ्यूल (ATF) के दामों में भी संशोधन करती हैं. उम्मीद है कि सितंबर से इनकी कीमतों में भी बदलाव देखने को मिल सकता हैं.
एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत
जैसा कि हर महीने होता है, 1 सितंबर से भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव हैं. पिछले कुछ महीनों से कमर्शियल सिलेंडर के दाम लगातार संशोधित किए जा रहे हैं. पिछले महीने भी इसमें कटौती हुई थी. अगस्त में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 33.50 रुपये घटकर दिल्ली में 19 किलो का सिलेंडर 1,631.50 रुपये में मिल रहा था. वहीं घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 853 रुपये है, जो 8 अप्रैल 2025 से स्थिर बनी हुई हैं.