न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: त्योहारों का मौसम आते ही बाजारों में रौनक, घरों में सजावट और लोगों के चेहरों पर खुशियां दिखाई देने लगती हैं. रंग-बिरंगी रोशनी, मिठाइयों की खुशबू और परिवार के साथ बिताए खास पल इन दिनों को यादगार बना देते है लेकिन इसी खुशी के बीच एक चिंता भी हर साल सिर उठाती है हवा की गुणवत्ता और प्रदूषण का बढ़ता खतरा, जो सेहत के लिए किसी बड़े खतरे से कम नहीं. ऐसे में इस राज्य में इस बार दिवाली बिना धमाके वाली होगी. यहां पटाखों पर पूरी तरह बैन लग चुका हैं.
किस राज्य में पटाखों पर लगा बैन?
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद प्रदेश के आठ जिलों में अब पटाखों की खरीदी-बिक्री और इस्तेमाल को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया हैं. यह रोक दिवाली समेत सभी त्योहारों और अन्य मौकों पर लागू होगी.
नोएडा-गाजियाबाद समेत आठ जिले प्रभावित
प्रतिबंध जिन जिलों में लागू किया गया है, उनमें मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, शामली और मुजफ्फरनगर शामिल हैं. इन जिलों में पटाखों का निर्माण, संग्रहण, बिक्री (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) और इस्तेमाल किसी भी रूप में नहीं किया जा सकेगा.
सख्त सजा और जुर्माने का प्रावधान
पुलिस ने साफ किया है कि अगर कोई व्यक्ति या संस्था इस आदेश का उल्लंघन करती है तो उसे पांच साल तक की जेल और एक लाख रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता हैं. दोनों सजा एक साथ भी दी जा सकती हैं.
शिकायत दर्ज कराने की सुविधा
यूपी पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी इस आदेश का उल्लंघन होता दिखाई दे, तो तुरंत शिकायत दर्ज कराएं. इसके लिए 112 नंबर डायल करने के साथ-साथ व्हाट्सएप (7570000100), एसएमएस (7233000100), फेसबुक (@112UttarPradesh) और एक्स (@112UttarPradesh) का इस्तेमाल किया जा सकता हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं.