पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मेरु में पांच दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण आठवीं के 84 विद्यार्थियों को दी जा रही विस्तृत जानकारी
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मेरु, हजारीबाग में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, रांची की ओर से कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के लिए पांच दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया हैं. इस प्रशिक्षण का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या अंकिता शर्मा, राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, रांची के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी सह प्रशिक्षण समन्वय सचिन कुमार धर द्विवेदी एवं प्रशिक्षक मोहम्मद अब्दुल माजिद ने किया. यह प्रशिक्षण विद्यालय के सभागार में संचालित हो रहा हैं. इसमें आठवीं कक्षा के 84 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं. इसमें विद्यार्थियों को पाइथन, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस एवं मशीन शिक्षण की विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही हैं.
इसके साथ ही विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन शिक्षण एवं पाइथन से संबंधित विभिन्न एप्लीकेशन का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं. इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाते हुए वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप प्रतिस्पर्धात्मक विकास करना हैं. इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को तकनीकी एवं व्यावसायिक सफलता प्रदान कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के उद्देश्यों को पूरा करना. इस प्रशिक्षण के उपरांत विद्यार्थियों में दैनिक जीवन के कार्यों को सुगमता पूर्वक करने की क्षमता का विकास होगा. इस प्रशिक्षण के सफल आयोजन एवं संचालन में विद्यालय की प्राचार्या अंकिता शर्मा सहित संपूर्ण विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान हैं.