न्यूज़11 भारत
बरही/डेस्क: बरही थाना क्षेत्र के पडरीमा गांव में डोभा में डूबने से एक महिला की मौत हो गई. मृतिका की पहचान सपना देवी (19 वर्ष) के रूप में की गई है, जो पंकज शर्मा की पत्नी थी. ग्रामीणों ने बताया कि सपना देवी आपने घर से शौच के लिए निकली थी. उसका घर जिस जगह स्थित है, वहां से लगभग 300 फीट की दूरी पर फॉरेस्ट विभाग द्वारा खनन कर बनाया गया डोभा (तालाब) है. इसी डोभा में सपना देवी के डूब जाने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ महिलाएं बकरी चरा रही थीं, तभी उन्होंने डोभा में सपना देवी को डूबा हुआ देखा. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने सपना देवी को किसी तरह डोभा से बाहर निकाला और अनुमंडलीय अस्पताल बरही ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक वर्ष पूर्व उनकी शादी हुई थी. ग्रामीणों ने प्रशासन से डोभा के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटना की पुनरावृत्ति न हो.