.
प्रशांत/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: ..सीसीएल की गिद्दी ए कोलियरी परियोजना .सीबीआई व सीसीएल विजिलेंस की .टीमों ने भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा किया है. टीमों ने औचर निरीक्षण में.परियोजना के प्रबंधक अयोध्या करमाली पर बड़ी कमीशन पहुंचाने और ट्रकों से कमीशन लेने का खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि तीनों सीसीएल कर्मी लिफ्टरों को अनुचित लाभ पहुंचाते थे.
सीसीएल गिद्दी ए के कुछ अधिकारियों ने बताया था कि मुकेश कुमार ही निजी कोयला लिफ्टरों से जुड़े लेनदेन संभालते थे. जांच के दौरान, सीसीएल की रेलिगारा कोलियरी परियोजना के क्लर्क प्रकाश महली का नाम भी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया था.अयोध्या करमाली, मुकेश कुमार उर्फ रूपेश कुमार और प्रकाश महली के साथ-साथ अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: IPL का जश्न मनाकर बुरे फंसे विराट कोहली! बेंगलुरु भगदड़ पर कर्नाटक सरकार ने कहा- RCB जिम्मेदार