प्रशांत/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: टाटीझरिया थाना क्षेत्र के डुमर पंचायत के बेडम में गूगल पे का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. बेडम गांव निवासी आनंद पांडेय पिता स्व होरील पांडेय के साथ गूगल-पे के जरिए ठगी हुई है जिसमें उसके खाते से छह बार में 14,000 रुपये निकाले गए हैं. पीडित आनंद पांडेय ने बताया कि उनके पास 7859036260 और 6202255785 नंबर से फोन आया. शख्स ने अपने आप को गूगल पे का अधिकारी बताया और उनसे उनकी गूगल पे की जानकारी ली. उन्हें गूगल पे खोलकर जैसा करने को कहा वह उसी तरह करते गए.
इसके बाद छह बार में उनके अकाउंट से 14,000 रुपये कट गए. इसकी जानकारी उन्होंने गांव के युवकों को दी. तब उनके साथ साइबर ठगी होने का एहसास हुआ. इसकी शिकायत उन्होंने दर्ज कराया है. इसके बाद उन्होंने थाने में आवेदन दिया है.
बता दें कि, आए दिन क्षेत्र में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लोगों से फर्जी एपीके भेजकर ठगी की जाती है तो कभी ट्रैक्टर देने का हवाला देकर उनसे रुपये की मांग की जाती है. वहीं गूगल-पे के जरिए इस तरह की ठगी ने लोगों के होश जरूर उड़ा दिए हैं. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने इन मामलों में लोगों को सावधान और सतर्क रहने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: चतरा: स्कूल में पकड़ा गया मोबाइल तो छात्राओं ने बुर्का को बना लिया हथियार!