झारखंड » गुमलाPosted at: नवम्बर 30, 2024 चैनपुर थाना क्षेत्र के छतरपुर ढलान के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में हुई दो युवक की मौत
राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: चैनपुर थाना क्षेत्र के छतरपुर ढलान के समीप शुक्रवार की देर रात मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान बरवेनगर निवासी लीलकन्ड लोहरा उम्र 14 वर्ष एवं रोशन लोहरा उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुमला की ओर से अपने घर बरवेनगर की ओर जा रहे थे. तभी छतरपुर ढलान के समीप सामने से आ रहे गाड़ी की लाईट से आंख चौंधिया गया और मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से टकरा गई. जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे ग्रामीणों की मदद से चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डाक्टरों ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया. डाक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. वहीं बताया जा रहा है कि मृतक रोशन लोहरा अपने घर का इकलौता कमाने वाला था. उसके घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है.