राज वर्मा/न्यूज11 भारत
गोमिया/डेस्क: गोमिया प्रखंड के होसिर गांव निवासी सोनम कुमारी झारखंड प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए 44वीं रैंक हासिल किया हैं. सोनम वर्तमान में बिहार के गया जिले के परैया प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय मुबारकपुर में सरकारी शिक्षिका के पद पर सेवा दे रही हैं. इस सफलता का श्रेय सोनम ने निजी स्कूल शिक्षक पिता उमेश प्रसाद, गृहणी माता सुनीता देवी और गुरुजनों को दिया हैं. सोनम की प्रारंभिक शिक्षा होसिर के एक निजी स्कूल में हुई जबकि मैट्रिक पास आदिवासी उच्च विद्यालय छप्पर गढ़ा से किया. इंटर एस. एल. आर्या कॉलेज तुपकाडीह तो स्नातक सी. एन. कॉलेज रामगढ़ से किया. जिसके बाद टीचर ट्रेनिंग अर्सलाइन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज लोहरदगा से किया था और वर्तमान में बिहार के गया जिले में पदस्थापित हैं. सोनम की इस स्वर्णिम सफलता पर गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम, मोहन नायक, सुधीर ठाकुर, विनय साव, चितरंजन सिंह, संतोष नायक सहित कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी.