ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: उपायुक्त अजाय नाथ झा के निर्देश पर प्रखंड के नायवन पंचायत में सरकारी योजनाओं के निरीक्षण व जनता से संवाद कार्यक्रम को लेकर शनिवार को पहुंची अनुमंडल पधाधिकारी प्रांजल ढांडा ने नयावन पंचायत भवन मैं बैठक कर अधिकारी कर्मी व पंचायत प्रतिनिधियों को जनहित के मामलों के निष्पादन की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश दिया.जिसके बाद जनहित के योजनाओं के निरीक्षण के दौरान पर्वतपुर के शंकर बाउरी जनवितरण प्रणाली दुकान में निरीक्षण के लिए पहुंचे. जहां एसडीएम द्वारा लाभुकों से पूछने पर यहां मिलनेवाली सरकारी दाल की निर्धारित दर एक रुपया के जगह कीमत पांच रुपया प्रति किग्रा दुकानदार द्वारा वसूली किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई. जिसके बाद एसडीएम ने दुकान संचालक को फटकार लगाते हुए लाभुकों से वसूली गई अतिरिक्त राशि को वापस करने का कड़ा निर्देश देते हुए यहां मौजूद बीडीओ अजय वर्मा को ऐसे मुद्दों को देखने का निर्देश दिया.दूसरी ओर पर्वतपुर में मनरेगा के तहत आम बागवानी व उत्क्रमित मध्य विद्यालय डिबरदा का निरीक्षण किया. जहां जर्जर स्कूल भवन व बच्चों के खेल सामग्री की दुर्दशा को देख आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में एसडीएम ने स्कूल में बने मध्यान भोजन में बनी खिचड़ी व चोखा का स्वाद भी अधिकारियों के साथ लिया.मौके पर बीडीओ अजय वर्मा , सीओ रवि आनंद, एई सरोज कुमार, मुखिया पति गोवर्धन शेखर एवं प्रखंड व अंचल के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे मौजूद थे.