न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप अगस्त 2025 में बैंक संबंधी कोई महत्वपूर्ण कार्य निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी छुट्टियों की सूची के अनुसार, अगस्त महीने में बैंक कुल 16 दिनों तक बंद रहेंगे. राष्ट्रीय त्योहारों, स्थानीय पर्वों और सप्ताहांत की छुट्टियों के कारण इस महीने बैंकों में कामकाज काफी प्रभावित रहेगा.
स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे प्रमुख त्योहारों के साथ-साथ, महीने के सभी रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार भी बैंक अवकाश में शामिल हैं. इसका मतलब है कि कई राज्यों में बैंक लगभग आधे महीने तक बंद रह सकते हैं. ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने बैंकिंग कार्य समय से पहले ही निपटा लें.
अगस्त में इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक:
3 अगस्त (रविवार): देशभर में बैंक बंद रहेंगे. त्रिपुरा में केर पूजा के अवसर पर भी बैंक बंद रहेंगे.
8 अगस्त (सोमवार): सिक्किम और ओडिशा में तेंडोंग लो रुम फात के कारण बैंक बंद रहेंगे.
9 अगस्त (दूसरा शनिवार): इस दिन देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. जिसकी कारण मध्य भारत में लगभग सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक क्लोज रहेंगे. इनमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान इत्यादि शामिल हैं.
10 अगस्त (रविवार): देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
13 अगस्त (बुधवार): मणिपुर में देशभक्ति दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
15 अगस्त (शुक्रवार): पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी होगी.
16 अगस्त (शनिवार): जन्माष्टमी और पारसी नववर्ष के कारण गुजरात और महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे.
17 अगस्त (रविवार): देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
23 अगस्त (चौथा शनिवार): देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
24 अगस्त (रविवार): देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
26 अगस्त (मंगलवार): कर्नाटक और केरल में गणेश चतुर्थी की छुट्टी होगी.
27 अगस्त (बुधवार): आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु और तेलंगाना में गणेश चतुर्थी का दूसरा दिन मनाया जाएगा.
28 अगस्त (गुरुवार): ओडिशा, पंजाब और सिक्किम में नुआखाई की छुट्टी रहेगी.
31 अगस्त (रविवार): देशभर में बैंक बंद रहेंगे.