राज वर्मा/न्यूज़11 भारत
गोमिया/डेस्क: गोमिया निवासी राजेश कुमार यादव झारखंड प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए 20वीं रैंक हासिल किया है.MBA की पढ़ाई पूरी कर 10 वर्षों तक HSBC बैंक में नौकरी कर चुके राजेश कुमार यादव ने जेपीएससी के पहले प्रयास में सफलता हासिल की है. राजेश के पिता रामजीत यादव का स्वर्गवास हो चुका है. उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय स्वर्गवासी पिता रामजीत यादव, माता कुंती देवी, पत्नी सोनम रानी, सभी गुरुजनों, सहयोगियों व अपनी कड़ी मेहनत को दिया है. पढ़ाई में शुरू से मेधावी रहे राजेश 12वीं तक की पढ़ाई गोमिया के पिट्स मॉर्डन स्कूल से की वहीं स्नातक संत जेवियर्स कॉलेज रांची से किया.
वहीं MBA की पढ़ाई गीतम विश्वविद्यालय विशाखापत्तनम से की. इस स्वर्णिम सफलता पर गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम, पिट्स मॉर्डन स्कूल के प्रधानाचार्य बृजमोहन लाल दास, मुखिया बलराम रजक, पंचायत समिति सदस्य जनक देव यादव, उप मुखिया अनिल यादव, यादव शक्ति संगठन अध्यक्ष राज कुमार यादव, सचिव राजेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष भास्कर आनंद, डीएवी शिक्षक संदीप कुमार यादव, समाजसेवी रोहित यादव, बिनोद यादव,कोपेश्वर यादव, ललित यादव, हीरालाल यादव, चूरामन यादव सहित कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी. बता दें कि, 20वीं रैंक पाने वाले राजेश कुमार यादव के साथ गोमिया प्रखंड के चार अन्य भी जिनमें सोनम कुमारी 44वीं, दीपक कुमार वर्णवाल 69वीं, सूरज कुमार रजक 256वीं तथा सूरज कुमार हांसदा 331वीं रैंक हासिल कर सफलता पाई हैं.