न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ऑस्ट्रेलियाई अस्पतालों के शौचालयों में गुप्त रूप अश्लील वीडियो रिकॉर्डिंग करने के आरोप शुक्रवार को प्रशिक्षु सर्जन को जमानत दिया गया. विक्टोरिया राज्य के सर्वोच्च न्यायालय के दस्तावेजों में पुलिस ने आरोप लगाया है कि 28 वर्षीय रयान चो पर लगभग 500 आरोप लग सकते है, जो 2021 से मेलबर्न के तीन अस्पतालों के स्टाफ शौचालयों में फोन से गुप्त रूप से रिकॉर्ड किए गए 4,500 अश्लील वीडियो से संबंधित हैं.
न्यायमूर्ति जेम्स इलियट ने फैसला सुनाया है कि जूनियर डॉक्टर को इस शर्त पर बेल दिया जा रहा है ताकि वह अपने माता-पिता के साथ रहे, जो अपने बेटे की रिहाई की उम्मीद में सिंगापूर से मेलबर्न आये थे. 50000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर उनके माता-पिता को जमानत की रकम देनी पड़ेगी. अभियोजक ने दूसरी ओर तर्क दिया है कि आरोप लगने के पश्चात चो ने भागने की कोशिश भी की थी. नौकरी से निकाले जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया से उसका कोई मजबूत संबंध नहीं था.
जानकारी के अनुसार, अप्रैल में चो ऑस्ट्रेलिया के स्थायी निवासी बन चूका था, लेकिन अगर उसे दोषी ठहराया गया और 12 महीने या उससे अधिक की जेल की सजा सुनाई गई, तब उसे निर्वाचन का सामना करना पड़ेगा. जज ने बताया कि चो ने अपना सिंगापूर पासपोर्ट जमा कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया छोड़ने में उसकी कोई आपराधिक भूमिका नहीं थी.
पुलिस ने आरोप है कि चो ने कम से कम 460 महिलाओं की अश्लील तस्वीरें रिकॉर्ड की. जज ने साथ ही कहा कि चो पर उन तस्वीरों को प्रसारित करने का कोई आरोप नहीं हैं. जुलाई में ऑस्टिन अस्पताल के शौचालय में जो को एक जालीदार बैग के अंदर से रिकॉर्डिंग करते हुए फोन मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने यह भी बताया है कि उसने पीटर मैक्कलम कैंसर सेंटर और रॉयल मेलबर्न अस्पताल के शौचालयों में भी रिकॉर्डिंग की थी.
दूसरी ओर चो के वकील जूलियन मैकमोहन ने अभियोजकों की इस आशंका को खारिज कर दिया कि रिहाई के बाद चो गवाहों के काम में दखल दे सकता हैं. मैकमोहन ने कहा है कि ऐसे अपराधों के लिए सैंकड़ों गवाह होने की संभावना हैं.