न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बिहार में मौसम ने हाल के दिनों में लोगों को राहत दी है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों में रविवार को तेज बारिश होने की संभावना है.विशेष रूप से अरवल, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, औरंगाबाद, गयाजी, सारण, सीवान और रोहतास जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दक्षिण बिहार के कई इलाकों में उत्तर बिहार की तुलना में अधिक जगहों पर बारिश होगी. वहीं, दक्षिण बिहार और उत्तर-पश्चिमी जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
शनिवार को पटना सहित 16 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. राजधानी में सुबह के समय बादल छाए रहे और झमाझम बारिश दर्ज की गई.पटना में कुल 25 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.बेगूसराय में सबसे अधिक 34.5 डिग्री और वाल्मीकि नगर में सबसे कम 24.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों में आकाश में हल्के से मध्यम बादल बने रह सकते हैं.24-25 अगस्त के आसपास सारण, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, गोपालगंज, सीवान, पूर्वी और पश्चिमी चम्पारण जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा होने की संभावना है.इस दौरान अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री और न्यूनतम 26-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.सापेक्ष आर्द्रता सुबह में लगभग 90 प्रतिशत और दोपहर में 40-45 प्रतिशत रह सकती है. राज्यवासियों को मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर सतर्क रहने और बारिश के दौरान आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.