न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों बिहार में चुनाव आयोग के मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ 'वोटर अधिकार यात्रा' पर निकले हुए हैं. राहुल गांधी की यात्रा रविवार को पूर्णिमा पहुंची थी. यहां पर राहुल गांधी ने कांग्रेस समर्थकों के साथ बाइक पर रैली निकाली थी. इस यात्रा के दौरान एक अति उत्साही समर्थक को तब भारी पड़ गया जव उसने भीड़ में घुस कर राहुल गांधी को चूमने का प्रयास किया. राहुल गांधी जब तक समझते तब तक शख्स अपना काम कर चुका था. मगर उसका ऐसा करना उसके लिए भारी पड़ गया क्योंकि राहुल गांधी की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी ने शख्स को थप्पड़ जड़ दिया.
बता दें कि आज की यात्रा में राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव शामिल हुए थे. आज मोटरसाइकिल रैली निकाी गयी थी. तभी एक उत्साही समर्थक राहुल गांधी की तरफ लपका और कांग्रेस सांसद को चूम लिया. जैलाल रंग की शर्ट पहने यह शख्स जैसे ही राहुल गांधी का चुंबन लेता है,,कांग्रेस सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने उसे थप्पड़ मार दिया और शख्स को धक्का देकर ढकेल दिया.