न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश सेवा का जज्बा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) रेडियो ऑपरेटर (RO) और रेडियो मैकेनिक (RM) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 2025 शुरू कर दी हैं. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे योग्य उम्मीदवार BSF की आधिकारिक वेबसाइट
rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. BSF हेड कॉन्स्टेबल भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1121 पद भरे जाएंगे. इनमें हेड कॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटर के 910 पद और रेडियो मैकेनिक के 211 पद शामिल हैं. इनमें से 280 पद केवल डिपार्टमेंटल उम्मीदवारों के लिए हैं.
कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल्स
हेड कॉन्स्टेबल RO: जनरल-276, EWS-59, OBC-350, SC-127, ST-98, कुल 910
हेड कॉन्स्टेबल RM: जनरल-64, EWS-16, OBC-82, SC-28, ST-21, कुल 211
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
12वीं पास उम्मीदवार (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) जिनके पास कम से कम 60% अंक हैं, आवेदन कर सकते हैं. 10वीं पास उम्मीदवारों को 2 साल का आईटीआई डिप्लोमा अनिवार्य हैं. रेडियो ऑपरेटर के लिए आईटीआई डिप्लोमा रेडियो, टेलीविजन, इलेक्ट्रॉनिक्स, सीओपीए, जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स, डाटा एंट्री ऑपरेटर में होना चाहिए. रेडियो मैकेनिक के लिए आईटीआई डिप्लोमा रेडियो, टेलीविजन, जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स, सीओपीए, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, आईटी एंड ईएसएम, डेटा एंट्री ऑपरेटर, इक्विपमेंट मेंटेनेंस, कंप्यूटर हार्डवेयर, मैकेट्रॉनिक्स में 2 साल का होना चाहिए.
उम्मीदवार की उम्र 23 सितंबर 2025 तक 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
चयन तीन चरणों में होगा. पहला फेज फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) हैं. PST में पुरुष की हाइट 168 सेमी और महिला की 157 सेमी होनी चाहिए, पुरुष का सीना 80 से 85 सेमी. PET में दौड़, लॉन्ग जंप और हाई जंप शामिल हैं. दूसरा फेज कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) हैं. रेडियो ऑपरेटर के लिए कुल 250 अंक (CBT-200 + डिक्टेशन-50) और रेडियो मैकेनिक के लिए 200 अंक का पेपर होगा. तीसरा फेज डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) है, जिसमें सभी मूल दस्तावेज जमा करने होंगे.
सैलरी
हेड कॉन्स्टेबल RO/RM पद पर नियुक्त उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के पे-लेवल-4 के तहत 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा.
अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार BSF की आधिकारिक वेबसाइट
rectt.bsf.gov.in पर जा सकते हैं.