गौरव पाल/न्यूज 11,भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: नेताजी सुभाष शिशु उद्यान बहरागोड़ा में सारना समिति की ओर से विश्व आदिवासी दिवस श्रद्धांजलि देते हुए मनाया गया.इस दौरान समिति सह आदिवासी समाज के सैकड़ो लोगो शामिल हुए. सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ झंडा उत्तोलन कर किया गया.इस दौरान तमाम बीर शहिद को नमन किया गया .मंच का संचालन समिति के अध्यक्ष कृष्ण मुंडा ने किया.जबकि पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन की आत्मा को शांति प्रदान के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया.इस दौरान समिति के संरक्षक प्रोफेसर श्याम मुर्मू ने कहा मैं सभी बीर शहिद को नमन करता हूं, आदिवासी समाज की संस्कृति धरोहर को बचाना है. आज भी आदिवासी समाज विषम परिस्थिति में रहना पड़ रहा है. आदिवासियों जमीन हड़प रहा है, हमसभी को एकजुट होकर संघर्ष जारी रखना है.सारना समिति केb अध्यक्ष कृष्ण मुंडा ने आदिवासी समाज ये सभी मूल निवासी हैं,ये लोगो जंगल झाड़ में रहकर जीवन यापन करते आए हैं,इन सभी बीर शहिद को आज नतमस्तक करने का दिन है उन्होंने आज के दिन संग्राम कर आजादी दिलाई थी. आज आदिवासी समाज को एकजुट होकर हमें अपना हक की लड़ाई आगे रखना होगा इन सभी महान विभूतियों को प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे.इस मौके पर ललित मंडी ,नलिनी मुंडा,पारस मनी मुंडा,ऊषा रानी मुंडा,उत्तम मुंडा,ग्राम प्रधान नन्द लाल सोरेन,शोभा राम हेंब्रम गुरु चरण सिंह,साधु राम सिंह समेत अनेक समाज लोगों शामिल थे.
यह भी पढ़ें: हुसैनाबाद में स्कूली बच्चों ने रक्षाबंधन का पर्व मनाया, प्रिंसिपल ने बच्चों को पर्व के बारे में दी जानकारी