Sunday, Aug 10 2025 | Time 01:57 Hrs(IST)
झारखंड


भरनो में रजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा कमिटी ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस

भरनो में रजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा कमिटी ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस

प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत


भरनो/डेस्क: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शनिवार को भरनो  टँगराटोली स्थित डाईर जतरा टांड मैदान में राजी पड़हा सरना प्रर्थना सभा प्रखण्ड कमिटी भरनो एवं आदिवासी समाज के अगुवाओं के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ सरना झण्डा स्थापित कर और बिरसा मुंडा,फूलो झानो,बीर बुद्धू भगत आदि महापुरुषों के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, सब इंस्पेक्टर मंटू चौधरी शामिल हुए.इस मौके पर पूर्व मुखिया मुकेश उरांव ने कहा कि आदिवासी रीती रिवाज,सांस्कृति और परम्परा को बचाए रखने के लिए हम सभी आदिवासी समाज के लोग मिलजुल कर आज के दिन आदिवासी दिवस मनाते है. उन्होंने समाज के लोगो से अपने सभ्यता को बरकरार रखने के लिये संगठित रहने की अपील की.
उन्होंने यह भी कहा कि हमारे समाज में कई तरह की कुरुति घर कर गयी है उसे हटाने की जरूरत है तभी आदिवासी समाज का विकास सम्भव है.मौके पर समाज के अगुवा जुगल उरांव ने कहा कि हमारे सरना सांस्कृति और सभ्यता को जीवित रखने के लिए आदिवासी दिवस मनाया जाता है,उन्होंने समाज के युवा पीढ़ी को ख़ास कर नशा पान से दूर रहने की अपील किया और शिक्षित और संगठित रहने की अपील किया.वहीं कार्यक्रम से पूर्व समाज के लोगो ने कार्यक्रम स्थल से रैली निकाली जो बस्ती बाजार टांड से जोरको गढ़ा स्थित वीर बुद्धू भगत के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर,फिर से मिशन चौक होकर विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पहुँच कर समाप्त हुआ.इस मौके पर विजय लकड़ा,तेतरा पहान, मनशा उरांव,एतवा उरांव,लधुवा उरांव,सुरजमनी उरांव, सुरेश उरांव,बुद्धदेव उरांव,बन्धन उरांव,बप्पी उरांव,मेला उरांव,गणेश उरांव,शनि उरांव,रंजीत उरांव,नगवा पहान,बिरसा उरांव,सुमति कुमारी,चरवा उरांव,सुशांति उरांव समेत कई आदिवासी समाज के लोग मौजूद थे.
 
 

अधिक खबरें
खूंटी जाने के दौरान सड़क हादसे में दो सगे भाई और साडू की मौत
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 8:32 PM

अड़की थाना क्षेत्र अंतर्गत तमाड़–खूंटी रोड के खुदीमाड़ी में शनिवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई और एक साड़ू शामिल हैं.

RPF पोस्ट रांची ने ऑपरेशन
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 7:44 PM

कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ रांची मंडल सतर्क मोड में कार्य कर रही है. 08.08.2025 को रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर ट्रेन संख्या 18624 एक्सप्रेस से एक महिला यात्री का मोबाइल फोन प्लेटफार्म संख्या 01 से चोरी हो गया.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: टाटानगर रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, डायवर्ट और शॉर्ट-टर्मिनेट.. यात्रियों को अलर्ट रहने की सलाह
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 7:10 PM

आने वाले दिनों में टाटानगर रेल मंडल और इससे जुड़े प्रमुख रूटों पर ट्रेनों के संचालन में व्यापक बदलाव किए जा रहे हैं. दक्षिण-पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया जाएगा, कई ट्रेनों का मार्ग बदला जाएगा, जबकि कुछ ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से रोका जाएगा यानी उन्हें शॉर्ट-टर्मिनेट या शॉर्ट-ओरिजिनेट किया जाएगा.

भरनो में रजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा कमिटी ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 7:03 PM

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शनिवार को भरनो टँगराटोली स्थित डाईर जतरा टांड मैदान में राजी पड़हा सरना प्रर्थना सभा प्रखण्ड कमिटी भरनो एवं आदिवासी समाज के अगुवाओं के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ सरना झण्डा स्थापित कर और बिरसा मुंडा,फूलो झानो,बीर बुद्धू भगत आदि महापुरुषों के तस्वीर पर

सरना समिति ने बहरागोड़ा में विश्व आदिवासी दिवस मनाया, शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 6:50 AM

नेताजी सुभाष शिशु उद्यान बहरागोड़ा में सारना समिति की ओर से विश्व आदिवासी दिवस श्रद्धांजलि देते हुए मनाया गया.इस दौरान समिति सह आदिवासी समाज के सैकड़ो लोगो शामिल हुए. सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ झंडा उत्तोलन कर किया गया.इस दौरान तमाम बीर शहिद को नमन किया गया .मंच का संचालन समिति के अध्यक्ष