प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शनिवार को भरनो टँगराटोली स्थित डाईर जतरा टांड मैदान में राजी पड़हा सरना प्रर्थना सभा प्रखण्ड कमिटी भरनो एवं आदिवासी समाज के अगुवाओं के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ सरना झण्डा स्थापित कर और बिरसा मुंडा,फूलो झानो,बीर बुद्धू भगत आदि महापुरुषों के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, सब इंस्पेक्टर मंटू चौधरी शामिल हुए.इस मौके पर पूर्व मुखिया मुकेश उरांव ने कहा कि आदिवासी रीती रिवाज,सांस्कृति और परम्परा को बचाए रखने के लिए हम सभी आदिवासी समाज के लोग मिलजुल कर आज के दिन आदिवासी दिवस मनाते है. उन्होंने समाज के लोगो से अपने सभ्यता को बरकरार रखने के लिये संगठित रहने की अपील की.
उन्होंने यह भी कहा कि हमारे समाज में कई तरह की कुरुति घर कर गयी है उसे हटाने की जरूरत है तभी आदिवासी समाज का विकास सम्भव है.मौके पर समाज के अगुवा जुगल उरांव ने कहा कि हमारे सरना सांस्कृति और सभ्यता को जीवित रखने के लिए आदिवासी दिवस मनाया जाता है,उन्होंने समाज के युवा पीढ़ी को ख़ास कर नशा पान से दूर रहने की अपील किया और शिक्षित और संगठित रहने की अपील किया.वहीं कार्यक्रम से पूर्व समाज के लोगो ने कार्यक्रम स्थल से रैली निकाली जो बस्ती बाजार टांड से जोरको गढ़ा स्थित वीर बुद्धू भगत के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर,फिर से मिशन चौक होकर विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पहुँच कर समाप्त हुआ.इस मौके पर विजय लकड़ा,तेतरा पहान, मनशा उरांव,एतवा उरांव,लधुवा उरांव,सुरजमनी उरांव, सुरेश उरांव,बुद्धदेव उरांव,बन्धन उरांव,बप्पी उरांव,मेला उरांव,गणेश उरांव,शनि उरांव,रंजीत उरांव,नगवा पहान,बिरसा उरांव,सुमति कुमारी,चरवा उरांव,सुशांति उरांव समेत कई आदिवासी समाज के लोग मौजूद थे.