Sunday, Aug 10 2025 | Time 04:40 Hrs(IST)
झारखंड


खूंटी जाने के दौरान सड़क हादसे में दो सगे भाई और साडू की मौत

खूंटी जाने के दौरान सड़क हादसे में दो सगे भाई और साडू की मौत

अमित दत्ता/न्यूज11 भारत

खूंटी/डेस्क: अड़की थाना क्षेत्र अंतर्गत तमाड़–खूंटी रोड के खुदीमाड़ी में शनिवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई और एक साड़ू शामिल हैं.
 
जानकारी के अनुसार, मनोज लोहरा (30 वर्ष) और व्यास लोहरा (28 वर्ष), पिता घासिया लोहरा, निवासी पूर्णानगर (अड़की) तथा व्यास लोहरा के साड़ू राज लोहरा (19 वर्ष), निवासी बुरसूडीह (सोनाहातु), अपाचे बाइक से खूंटी जा रहे थे. परिजनों ने बताया कि मनोज लोहरा की पत्नी सदर अस्पताल खूंटी में भर्ती थी, जिन्हें देखने वे जा रहे थे.
 
खुदीमाड़ी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया और तमाड़ की ओर फरार हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि हेलमेट न पहनने के कारण बाइक चालक राज लोहरा का सिर बुरी तरह फट गया और ऊपरी हिस्सा घटनास्थल पर ही बिखर गया. अन्य दोनों भाइयों के सिर व शरीर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी भी मौत हो गई.
 
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर थाने भेजा. वाहन का पीछा किया गया, लेकिन चालक भागने में सफल रहा.
 
घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. दोनों सगे भाइयों की मां और बहन रो-रोकर बेसुध हो गईं. बहन फूलो देवी ने बताया कि रक्षाबंधन पर वह मायके आई थी. एक भाई को राखी बांध चुकी थी, दूसरा भाई बोला था कि खूंटी से लौटकर राखी बंधवाएगा. लेकिन दोपहर को उसकी मौत की खबर आ गई.
 
मृतक मनोज लोहरा एक बेटा और एक बेटी, जबकि व्यास लोहरा एक बेटा और दो बेटियों को पीछे छोड़ गए. हादसे के बाद घर में बूढ़े पिता के अलावा कोई पुरुष सदस्य नहीं बचा है.
 

अधिक खबरें
खूंटी जाने के दौरान सड़क हादसे में दो सगे भाई और साडू की मौत
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 8:32 PM

अड़की थाना क्षेत्र अंतर्गत तमाड़–खूंटी रोड के खुदीमाड़ी में शनिवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई और एक साड़ू शामिल हैं.

RPF पोस्ट रांची ने ऑपरेशन
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 7:44 PM

कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ रांची मंडल सतर्क मोड में कार्य कर रही है. 08.08.2025 को रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर ट्रेन संख्या 18624 एक्सप्रेस से एक महिला यात्री का मोबाइल फोन प्लेटफार्म संख्या 01 से चोरी हो गया.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: टाटानगर रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, डायवर्ट और शॉर्ट-टर्मिनेट.. यात्रियों को अलर्ट रहने की सलाह
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 7:10 PM

आने वाले दिनों में टाटानगर रेल मंडल और इससे जुड़े प्रमुख रूटों पर ट्रेनों के संचालन में व्यापक बदलाव किए जा रहे हैं. दक्षिण-पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया जाएगा, कई ट्रेनों का मार्ग बदला जाएगा, जबकि कुछ ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से रोका जाएगा यानी उन्हें शॉर्ट-टर्मिनेट या शॉर्ट-ओरिजिनेट किया जाएगा.

भरनो में रजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा कमिटी ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 7:03 PM

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शनिवार को भरनो टँगराटोली स्थित डाईर जतरा टांड मैदान में राजी पड़हा सरना प्रर्थना सभा प्रखण्ड कमिटी भरनो एवं आदिवासी समाज के अगुवाओं के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ सरना झण्डा स्थापित कर और बिरसा मुंडा,फूलो झानो,बीर बुद्धू भगत आदि महापुरुषों के तस्वीर पर

सरना समिति ने बहरागोड़ा में विश्व आदिवासी दिवस मनाया, शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 6:50 AM

नेताजी सुभाष शिशु उद्यान बहरागोड़ा में सारना समिति की ओर से विश्व आदिवासी दिवस श्रद्धांजलि देते हुए मनाया गया.इस दौरान समिति सह आदिवासी समाज के सैकड़ो लोगो शामिल हुए. सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ झंडा उत्तोलन कर किया गया.इस दौरान तमाम बीर शहिद को नमन किया गया .मंच का संचालन समिति के अध्यक्ष