अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
खूंटी/डेस्क: अड़की थाना क्षेत्र अंतर्गत तमाड़–खूंटी रोड के खुदीमाड़ी में शनिवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई और एक साड़ू शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, मनोज लोहरा (30 वर्ष) और व्यास लोहरा (28 वर्ष), पिता घासिया लोहरा, निवासी पूर्णानगर (अड़की) तथा व्यास लोहरा के साड़ू राज लोहरा (19 वर्ष), निवासी बुरसूडीह (सोनाहातु), अपाचे बाइक से खूंटी जा रहे थे. परिजनों ने बताया कि मनोज लोहरा की पत्नी सदर अस्पताल खूंटी में भर्ती थी, जिन्हें देखने वे जा रहे थे.
खुदीमाड़ी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया और तमाड़ की ओर फरार हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि हेलमेट न पहनने के कारण बाइक चालक राज लोहरा का सिर बुरी तरह फट गया और ऊपरी हिस्सा घटनास्थल पर ही बिखर गया. अन्य दोनों भाइयों के सिर व शरीर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी भी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर थाने भेजा. वाहन का पीछा किया गया, लेकिन चालक भागने में सफल रहा.
घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. दोनों सगे भाइयों की मां और बहन रो-रोकर बेसुध हो गईं. बहन फूलो देवी ने बताया कि रक्षाबंधन पर वह मायके आई थी. एक भाई को राखी बांध चुकी थी, दूसरा भाई बोला था कि खूंटी से लौटकर राखी बंधवाएगा. लेकिन दोपहर को उसकी मौत की खबर आ गई.
मृतक मनोज लोहरा एक बेटा और एक बेटी, जबकि व्यास लोहरा एक बेटा और दो बेटियों को पीछे छोड़ गए. हादसे के बाद घर में बूढ़े पिता के अलावा कोई पुरुष सदस्य नहीं बचा है.