न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ रांची मंडल सतर्क मोड में कार्य कर रही है. 08.08.2025 को रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर ट्रेन संख्या 18624 एक्सप्रेस से एक महिला यात्री का मोबाइल फोन प्लेटफार्म संख्या 01 से चोरी हो गया. आरपीएफ टीम ने तत्परता दिखाते हुए एक संदिग्ध युवक को मौके पर ही पकड़ लिया. तलाशी में उसके पास से 3 मोबाइल फोन बरामद हुए. आरोपी ने अपना नाम विशाल राम, आयु 20 वर्ष, निवासी पलामू, झारखंड बताया और अपराध स्वीकार किया. मोबाइल फोन को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी को जीआरपीएस रांची के हवाले कर दिया गया. पीड़िता के पति ने मोबाइल की पहचान कर लिखित एफआईआर दर्ज कराई. इस कार्य में आईपीएफ शिशुपाल कुमार, एसआई सूरज पांडे, एसआई अश्वनी कुमार, एसआई कमल दास, फ्लाइंग टीम रांची डिवीजन और सीआईबी टीम/रांची का विशेष योगदान रहा.