Sunday, Aug 10 2025 | Time 01:43 Hrs(IST)
झारखंड


यात्रीगण कृपया ध्यान दें: टाटानगर रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, डायवर्ट और शॉर्ट-टर्मिनेट.. यात्रियों को अलर्ट रहने की सलाह

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: टाटानगर रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, डायवर्ट और शॉर्ट-टर्मिनेट.. यात्रियों को अलर्ट रहने की सलाह

न्यूज11 भारत

टाटानगर/डेस्क: आने वाले दिनों में टाटानगर रेल मंडल और इससे जुड़े प्रमुख रूटों पर ट्रेनों के संचालन में व्यापक बदलाव किए जा रहे हैं. दक्षिण-पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया जाएगा, कई ट्रेनों का मार्ग बदला जाएगा, जबकि कुछ ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से रोका जाएगा यानी उन्हें शॉर्ट-टर्मिनेट या शॉर्ट-ओरिजिनेट किया जाएगा.
 
रेलवे के इस निर्णय का असर हजारों यात्रियों की यात्रा योजनाओं पर पड़ेगा. रेलवे ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेन की स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें.
 
मार्ग परिवर्तन (Diversion) वाली ट्रेनें:
इन ट्रेनों को उनके निर्धारित मार्ग से हटाकर वैकल्पिक मार्ग से चलाया जाएगा.
 
  • 15630 (सिलचर–तांबरम) एक्सप्रेस
  • 13287 (दुर्ग–आरा साउथ बिहार) एक्सप्रेस
  • 22805 (भुवनेश्वर–आनंद विहार) साप्ताहिक एक्सप्रेस
  • 18104 (अमृतसर–टाटा) एक्सप्रेस
  • 18427 (पुरी–आनंद विहार) एक्सप्रेस
  • 12802 (नई दिल्ली–पुरी) एक्सप्रेस
  • 12801 (पुरी–नई दिल्ली) पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
  • 12152/12151 (शालिमार–लोकमान्य तिलक) एक्सप्रेस
  • 22843 (बिलासपुर–पटना) एक्सप्रेस
  • 22891 (हावड़ा–रांची) इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 20817 (भुवनेश्वर–नई दिल्ली) राजधानी एक्सप्रेस
  • रद्द की गई ट्रेनें (Cancelled Trains):
  • इन ट्रेनों का संचालन पूर्ण रूप से रद्द कर दिया गया है:
  • 20894/20893 (पटना–टाटा / टाटा–पटना) वंदे भारत एक्सप्रेस
  • 28181/28182 (टाटा–कटिहार / कटिहार–टाटा) एक्सप्रेस
  • 18183 (टाटा–आरा) एक्सप्रेस
  • 18116/18115 (चक्रधरपुर–गोमो) मेमू
  • 68023/68024 (झाड़ग्राम–पुरुलिया) मेमू
  • 68035 (टाटा–हटिया) मेमू
  • 68055/68056 (आसनसोल–टाटा) मेमू
  • 13301/13302 (धनबाद–टाटा) एक्सप्रेस
  • 68086 (बरकाकाना–टाटा) मेमू
  • 20898 (रांची–हावड़ा) वंदे भारत एक्सप्रेस
  • 18175 (हटिया–झारसुगुड़ा) मेमू
 
शॉर्ट-टर्मिनेट / शॉर्ट-ओरिजिनेट ट्रेनें
कुछ ट्रेनों को उनके गंतव्य तक नहीं ले जाया जाएगा, जबकि कुछ ट्रेनें बीच के स्टेशनों से शुरू होंगी.
 
  • 18184 (बक्सर–टाटा) एक्सप्रेस, ईस्टर्न रेलवे क्षेत्र में ही शॉर्ट-टर्मिनेट होगी.
  • 68055/68056 (आसनसोल–टाटा) मेमू और 18011/18012 (हावड़ा–चक्रधरपुर) एक्सप्रेस का संचालन एडीआरए (Adra) स्टेशन तक सीमित रहेगा.
 
इन बदलावों के कारण यात्रियों को अंतिम गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक परिवहन साधनों की आवश्यकता पड़ सकती है.
 
यात्रियों के लिए सलाह
दक्षिण-पूर्व रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे यात्रा से पहले NTES ऐप, रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे हेल्पलाइन के माध्यम से अपनी ट्रेन की नवीनतम स्थिति की जांच जरूर करें. इससे अचानक रद्दीकरण, रूट डायवर्जन या स्टेशन परिवर्तन जैसी असुविधाओं से बचा जा सकता है.
 
परिवर्तन का कारण
रेलवे प्रशासन ने बताया कि ये बदलाव सुरक्षा और परिचालन संबंधी कारणों से किए जा रहे हैं. यात्री सुविधाओं और सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. हालांकि इससे कई यात्रियों को अपनी यात्रा योजनाओं में परिवर्तन करना पड़ सकता है, जिससे ट्रेनों में भीड़भाड़ और टिकट रद्दीकरण की संभावना बढ़ सकती है. अधिक जानकारी के लिए यात्री नजदीकी रेलवे स्टेशन या अधिकृत चैनल से संपर्क करें.
 
 
 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अधिक खबरें
खूंटी जाने के दौरान सड़क हादसे में दो सगे भाई और साडू की मौत
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 8:32 PM

अड़की थाना क्षेत्र अंतर्गत तमाड़–खूंटी रोड के खुदीमाड़ी में शनिवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई और एक साड़ू शामिल हैं.

RPF पोस्ट रांची ने ऑपरेशन
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 7:44 PM

कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ रांची मंडल सतर्क मोड में कार्य कर रही है. 08.08.2025 को रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर ट्रेन संख्या 18624 एक्सप्रेस से एक महिला यात्री का मोबाइल फोन प्लेटफार्म संख्या 01 से चोरी हो गया.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: टाटानगर रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, डायवर्ट और शॉर्ट-टर्मिनेट.. यात्रियों को अलर्ट रहने की सलाह
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 7:10 PM

आने वाले दिनों में टाटानगर रेल मंडल और इससे जुड़े प्रमुख रूटों पर ट्रेनों के संचालन में व्यापक बदलाव किए जा रहे हैं. दक्षिण-पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया जाएगा, कई ट्रेनों का मार्ग बदला जाएगा, जबकि कुछ ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से रोका जाएगा यानी उन्हें शॉर्ट-टर्मिनेट या शॉर्ट-ओरिजिनेट किया जाएगा.

भरनो में रजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा कमिटी ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 7:03 PM

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शनिवार को भरनो टँगराटोली स्थित डाईर जतरा टांड मैदान में राजी पड़हा सरना प्रर्थना सभा प्रखण्ड कमिटी भरनो एवं आदिवासी समाज के अगुवाओं के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ सरना झण्डा स्थापित कर और बिरसा मुंडा,फूलो झानो,बीर बुद्धू भगत आदि महापुरुषों के तस्वीर पर

सरना समिति ने बहरागोड़ा में विश्व आदिवासी दिवस मनाया, शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 6:50 AM

नेताजी सुभाष शिशु उद्यान बहरागोड़ा में सारना समिति की ओर से विश्व आदिवासी दिवस श्रद्धांजलि देते हुए मनाया गया.इस दौरान समिति सह आदिवासी समाज के सैकड़ो लोगो शामिल हुए. सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ झंडा उत्तोलन कर किया गया.इस दौरान तमाम बीर शहिद को नमन किया गया .मंच का संचालन समिति के अध्यक्ष