झारखंड » गिरिडीहPosted at: अगस्त 25, 2025 एनजीटी एक्ट के बाबजूद उठाया जा रहा था बालू, पुलिस ने पकडा अवैध बालू लोड ट्रेक्टर
न्यूज़11 भारत/रवि सिन्हा
डुमरी/डेस्क: डुमरी के एन एच 19 लाल बाजार के समीप पुलिस में चार अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि सरकार के एनजीटी एक्ट के बावजूद भी बराकर नदी से अवैध बालू का उठाव किया जा रहा था जो बालू लोड ट्रैक्टर गिरिडीह जिले के अलावा धनबाद जिला और बोकारो जिला में जा रहा था. जहां पुलिस में कार्रवाई करते हुए हाईवे से 4 अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस सभी ट्रैक्टरों को जप्त कर थाने ले आई है और निमियाघाट थाने में एक मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. वहीं अवैध बालू के खिलाफ निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कहा कि पुलिस लगातार अवैध कारोबारों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाती रहती है. वहीं पुलिस के इस कार्रवाई बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.