भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड के उदयपुर पंचायत भवन में सोमवार को संवाद संस्था के नेतृत्व में पंचायत समिति सदस्य दोलोनी मुर्मू की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में पंचायत क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान और वार्ड सदस्य मौजूद रहे.
बैठक में मुख्य रूप से ग्रामसभा की मजबूती, स्थायी समिति एवं ग्रामसभा सचिवालय को सशक्त बनाने, अखड़ा टीम की मजबूती और पंचायत स्तर पर नियमित खेलकूद कार्यक्रम के आयोजन पर विस्तृत चर्चा हुई.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पंचायत के सभी गांवों में वर्ष में चार ग्रामसभा की बैठकें आयोजित की जाएंगी. साथ ही, स्थायी समिति की नियमित बैठक करवाने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों को सौंपी गई. प्रत्येक माह की 2 तारीख को पंचायत कार्यकारिणी समिति की बैठक अनिवार्य रूप से करने का भी निर्णय लिया गया.
बैठक में उपमुखिया त्रिपुरारी प्रसाद वर्मा, सरिता कुमारी, सुनील कुमार गुप्ता, कपिल दास, हीरालाल मुर्मू, अजय राय, प्रधान मुर्मू, रुपन मुर्मू, रस्सी सोरेन समेत कई सदस्य उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: पंचायत सचिवालय पतरातू में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन, ग्रामीणों की समस्याओं ऑनलाइन समाधान