Tuesday, Aug 26 2025 | Time 04:54 Hrs(IST)
झारखंड » पलामू


किसानों को निर्धारित मूल्य यूरिया और डीएपी उपलब्ध कराना सरकार की जवाबदेही: कमलेश

किसानों को निर्धारित मूल्य यूरिया और डीएपी उपलब्ध कराना सरकार की जवाबदेही: कमलेश

विकास कुमार/न्यूज11 भारत

पलामू/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद हैदरनगर, हरिहरगंज, पिपरा एवं मोहम्मदगंज समेत पलामू पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों के किसान परेशान हैं. किसानों को ऊंचे दाम पर यूरिया एवं डीएपी खाद खरीदना पड़ रहा है. सरकार किसानों को निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने में पूरी तरह फेल साबित हो रही है. यह बातें पूर्व मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलेश कुमार सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर कहीं. उन्होंने कहा कि पलामू में  इस बार अच्छी बारिश हुई है. चारों तरफ धान की खेती हुई है. किसानों ने बहुत मेहनत कर धान की फसल लगाया है. लेकिन सरकार की भ्रष्ट नीति के कारण किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक नहीं मिल पा रहा है. चारों तरफ उर्वरक के लिए हाहाकार मचा हुआ है. एक तरफ पदाधिकारियों व कलाबाजारियों की मिलीभगत से गुप्त रूप से मनमाने ढंग से ऊंची कीमत पर उर्वरक बेची जा रही हैं, तो दूसरी ओर सरकार चुप्पी साधे बैठी है. किसानों को उर्वरक नहीं मिलना राज्य सरकार के लिए शर्मनाक है. उन्होंने पलामू डीसी से यथाशीघ्र कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों व व्यापारियों से मिली भगत करने वाले पदाधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि मेहनतकश किसान भाइयों को यथाशीघ्र उचित मूल्य पर उर्वरक मुहैया कराया जाए. उन्होंने कहा कि यूरिया एवं डीएपी निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध होना चाहिए.
 
उन्होंने कहा कि बगल के बिहार राज्य में किसानों को आसानी के साथ सरकार उर्वरक उपलब्ध करा रही है. जबकि झारखंड के सभी प्रखंडों के किसान उर्वरक के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. उन्हें कालाबाजारी में यूरिया खाद की कीमत 500 रुपए एवं डीएपी की कीमत 2000 रुपए तक चुकाना पड़ रहा है. खाद विक्रेता क्यों खाद का उठाव व बिक्री नहीं करना चाहते हैं,इसपर भी सरकार को गंभीरता से विचार कर उनसे भी बात करना चाहिए. विक्रेताओं की समस्या का भी समाधान हो जाएगा तो निश्चिंत होकर विक्रेता कार्य करेंगे.
 

 

 

 

 

 

 

अधिक खबरें
नगर निगम मेदिनीनगर में नगर आयुक्त का पद रिक्त रहने से जनता को हो रही कठिनाइयों से उपायुक्त पलामू को कराया गया अवगत
अगस्त 25, 2025 | 25 Aug 2025 | 6:59 PM

आज नगर निगम मेदिनीनगर में नगर आयुक्त का पद रिक्त रहने के कारण जनता को हो रहे कठिनाईयों के सम्बंध में निवर्तमान उपमहापौर राकेश कुमार सिंह (मंगल सिंह) जी ने उपायुक्त पलामू को लिखा पत्र. पत्र के माध्यम से उन्होंने

डॉ. एस.के. रवि ने उपाधीक्षक का प्रभार किया ग्रहण, कहा- सीमित संसाधनों में बेहतर सेवा देने का करेंगे कार्य
अगस्त 25, 2025 | 25 Aug 2025 | 6:43 PM

पलामू जिला के अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद के उपाधीक्षक का प्रभार सोमवार को वरीय चिकित्सक डॉ. एस.के. रवि ने ग्रहण किया. तत्कालीन स्वास्थ्य उपाधीक्षक विनेश राम से डॉ. एस.के. रवि ने प्रभार ग्रहण किया. प्रभार ग्रहण करने के

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी पहुंचीं पलामू, दिवंगत संघ संचालक को दी श्रद्धांजलि, सरकार पर जमकर बोला हमला
अगस्त 25, 2025 | 25 Aug 2025 | 5:11 PM

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी सोमवार को पलामू पहुंचीं, जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के पिता तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विभाग संघ संचालक स्व. ध्रुव नारायण सिंह को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर

किसानों को निर्धारित मूल्य यूरिया और डीएपी उपलब्ध कराना सरकार की जवाबदेही: कमलेश
अगस्त 25, 2025 | 25 Aug 2025 | 1:06 PM

पलामू जिला के हुसैनाबाद हैदरनगर, हरिहरगंज, पिपरा एवं मोहम्मदगंज समेत पलामू पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों के किसान परेशान हैं. किसानों को ऊंचे दाम पर यूरिया एवं डीएपी खाद खरीदना पड़ रहा है. सरकार किसानों को निर्धारित मूल्य

बारिश से परता पंचायत का संपर्क मार्ग टूटा, ग्रामीणों का अस्पताल और बाजार तक पहुंचना हुआ मुश्किल, पंसस गुप्तेश्वर पांडेय ने ठीक कराने का किया मांग
अगस्त 25, 2025 | 25 Aug 2025 | 12:21 PM

लगातार हो रही रुक रुक के बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है जिसने पलामू जिला के हैदरनगर प्रखंड के ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हैदरनगर से परता, कबरा कला जाने वाली पक्की सड़क मार्ग पर