झारखंडPosted at: अगस्त 25, 2025 बेंगाबाद पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सेरोन ने गोड्डा के सूर्या हांसदा एनकाउंटर को बताया फर्जी
ललमटिया जाने के क्रम में चम्पाई पहुंचे थे करणपुरा
मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: पूर्व सीएम चंपई सोरेन सोमवार को रांची से गोड्डा के ललमटिया जाने के क्रम में बेंगाबाद के करणपुरा स्थित एक होटल में रुके इस दौरान उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों के साथ बैठक की, उन्होंने गोड्डा के सूर्या हांसदा एनकाउंटर को फर्जी एनकाउंटर बताया है. उन्होंने कहा सूर्या हांसदा अपराधी नहीं थे वह झारखंड आंदोलनकारी थे हम सब भी आंदोलनकारी हैं उन्होंने बताया उनके ऊपर 14 केस में बरी हो चुके थे वह आदिवासियों की अस्तित्व और अस्मिता को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहा थे ,गलत माईनिंग के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे थे. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अबुआ सरकार पर जमकर बरसे. मौके पर मुख्य रूप से रंजीत मरांडी पुर्व जिलाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा, सुशील हांसदा, मोहीलाल हांसदा, प्रवीण हेब्रोन, लालू मुर्मु, रीतलाल मुर्मु सहित कई आदिवासी समाज के लोग मौजूद थे.