झारखंड » गिरिडीहPosted at: अगस्त 25, 2025 मोंगिया स्टील के चेयरमैन गुणवंत सिंह मोंगिया को मिली धमकी, 20 लाख रूपए की मांगी गई रंगदारी
न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गिरिडीह जिले के बड़े उद्योगपति और मोंगिया स्टील के चेयरमैन डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया से 20 लाख रुपये की रंगदारी व जान से मारने की धमकी दी गई. उनका आरोप है कि जमीन पर कब्जा मामले को लेकर बदसलूकी की गई हैं. इस मामले में उन्होंने गिरिडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई हैं.