झारखंड » गिरिडीहPosted at: अगस्त 25, 2025 गिरिडीह में रेलवे पटरी की चोरी का भंडाफोड़, 16 पीस पटरी बरामद
न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गिरिडीह में रेलवे की पटरी की चोरी और अवैध तस्करी के एक मामले में गुप्त सूचना मिलने पर आरपीएफ और मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डांडीडीह भलगढ़ा में गुड्डू खान के कबाड़ी गोदाम पर छापेमारी की, जहां 10 से 15 फीट लंबी कुल 16 पीस रेलवे पटरी बरामद की गई.