न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चीन के गुआंग्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र के पिंगनान काउंटी में 66 साल के एक शादीशुदा व्यक्ति की होटल के कमरे में मौत का मामला सामने आया. यह व्यक्ति अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने होटल गया थ. कमरे में दोनों के मिलने के कुछ समय बाद ही उसकी मृत्यु हो गई.
जानकारी के अनुसार, शख्स की मौत का कारण तीव्र मायोकार्डियल इन्फार्क्शन (दिल का दौरा) था. ये घटना 24 जुलाई, 2024 को हुई. महिला ने कोर्ट में बताया कि झोउ और वह 1980 के दशक में एक कारखाने में साथ काम करते थे. 2023 में एक पार्टी के दौरान दोनों की फिर से मुलाकात हुई और उसके बाद दोनों का मिलन-जुलन का सिलसिला शुरू हुआ.
बेडरूम में बेजान पड़ा था झोउ
महिला ने बताया कि अगले दिन सुबह जब उनकी नींद खुली तो झोउ बेजान पड़ा था. भयभीत होकर महिला घर जाकर अपनी उच्च रक्तचाप की दवा लेने गई. जब वह वापस आई और कमरे का दरवाजा खोलने में असफल रही, तो होटल के कर्मचारी से मदद मांगी. कमरे में प्रवेश करने पर उन्होंने पाया कि झोउ की मौत हो चुकी थी.
अदालत ने गर्लफ्रेंड को लगाया जुर्माना
झोउ के परिवार ने अदालत में 77,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 67 लाख रुपये) मुआवजे की मांग की थी. अदालत ने अंतिम फैसला सुनाते हुए कहा कि झोउ की मौत उसके पहले से मौजूद बीमारियों के कारण हुई थी. महिला ने कमरे से बाहर जाने और एक घंटे बाद लौटने के कारण मदद का सबसे उपयुक्त समय खो दिया. इसके साथ ही अदालत ने महिला को सार्वजनिक व्यवस्था और सामाजिक रीति-रिवाजों का उल्लंघन करने का दोषी मानते हुए उसे 8,600 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 7.5 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया.