न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: टेस्ट कप्तान के पद से रोहित शर्मा को हटाए जाने की खबरें वायरल होने के कुछ ही मिनटों बाद रोहित शर्मा ने तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. 38 वर्षीय रोहित अपने करियर के दूसरे भाग में भारत के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज थे, जिन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 40.57 की औसत से 12 शतकों और 18 अर्धशतकों की मदद से 4301 रन बनाए. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की कप्तानी की और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पिछली कुछ निराशाजनक सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को बचाया.
भारत को मिलेगा नया टेस्ट कप्तान
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद ये साफ हो गया है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को नया टेस्ट कप्तान मिलेगा. कप्तान की रेस में सबसे आगे जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत चल रहे हैं.